भोपाल. मध्यप्रदेश में 209 ऐसे आवासीय प्रोजेक्ट है जिनके पास रेरा की अनुमति नहीं है। जबकि नियमों के मुताबिक आवासीय प्रोजेक्ट को रेरा की अनुमति लेना जरूरी है रेरा ने बकायदा 209 प्रोजेक्ट की लिस्ट जारी की है। लोगों से कहा है कि वो इन प्रोजेक्ट्स में अपना पैसा इन्वेस्ट ना करें। द सूत्र आपको बता रहा है इन प्रोजेक्ट्स की लिस्ट। हमने सात बड़े संभाग शामिल किए है। द सूत्र की कोशिश है कि आम लोग जागरूक हो इसलिए आपको ये लिस्ट हम बता रहे हैं।
रेरा ने जो लिस्ट जारी की है उसमें भोपाल के 50 प्रोजेक्ट है। इंदौर के 31, जबलपुर के 13, ग्वालियर के 11, रीवा के 2, सागर के 3 और उज्जैन के 9 प्रोजेक्ट्स है। इन्होंने रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। यानी राजधानी भोपाल के सबसे ज्यादा आवासीय प्रोजेक्ट है संभागवार देखिए कि कौन से प्रोजेक्ट्स है, जिनका रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। रेरा ने इन प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट ना करने की सलाह दी है और पैसा डूबने से बचाना चाहते हैं तो इस सलाह पर अमल करें।
भोपाल-
1. श्री रूपना धाम, कैलाश कुमार केडिया, 2. फॉर्च्यून स्मार्ट सिटी फेज-I, भाग्य निर्माता, 3. सनराइज हाइट्स, माँ वैष्णव एंड सनराइज बिल्डिकॉन, 4. प्रोफेसर कॉलोनी, खिला कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड 5. मयूर विहार फेज, सनी चंदनानी, 6. कृष्णापुरम, विनायक इंफ्रास्ट्रक्चर, 7. उमा धाम कॉलोनी, खिला कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, 8. ताप्ती विहार फेज-1, माँ ताप्ती इन्फ्राडेवलपर, 9. श्री रामेश्वरम, डब्ल्यूएस, मुरलीधर तहलियानी, 10. सीएएई कमर्शियल हब-I, डेबलपमेंट, साए इंफरास्ट्रक्चर, 11. द ऐड्रेस हाइट्स, केशव डेवलपर्स, 12. डिवाइन इनफिनीटि, मेसर्स कृष्णा डेवेलपर्स, 13. नर्मदा हाइट्स, नर्मदा ग्रीन्स, 14. स्वास्तिक ग्रैंड विला फेज II, श्री बालाजी रियालिटी और डेवलपर्स, 15. फॉर्च्यून स्मार्ट सिटी फेज-II, फॉर्च्यून बिल्डर्स, 16. श्वेता हाइट्स - कस्तूरी हाइट्स, अवनि सांई होम्स ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड, 17. सांई सिद्ध हाइट्स, ईडीपीएल प्रोजेक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, 18. अभिनव आर्केड, अनिल और एसोसिएट्स, 19. एबीसी ग्रुप, गौरव, 20. संजना रेजीडेंसी फेज-1, खिला कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, 21. अग्रवाल नगर कृष्णा धाम फेज-II, सुनील टिब्रेवाल, 22. विधान एलीना- ब्लॉक सी-3 और ईडब्ल्यूएस / एलआईजी, विधान इंफ्राटेक, 23. फॉर्च्यून अटलांटिस फेज- II (ए), फॉर्च्यून बिल्डर्स, 24. श्री राधा कृष्ण रेजीडेंसी फेज-III, भोजपुरी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, 25. रीगल तुलसी, मेसर्स तुलसी एसोसिएट्स, 26. एबी स्मार्ट सिटी आराध्या, भूमिका कंसट्रक्शनस, 27. हारमनी फेज-3, इंपीरियल इंफ्रास्ट्रक्चर, 28. साई समर्थ-अरकाडिया रेजीडेंसी, अवनि सांई होम्स ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड, 29. माँ नर्मदा टॉवर, जितेंद्र कुमार वाधवानी, 30. संत घाटी, श्री साई कृपा कैपिटल सर्विसेज, 31. श्रीधाम वाटिका, सृष्टि बिल्डर्स और डेवेलपर्स, 32. संजना रेजीडेंसी फेज-2, खिला कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, 33. द रिट्रीट, एजीआर वेंचर्स, 34. सुभाष हाइट्स, चंद्र मोहन कुलुकुला प्रोपराइटर रेणु कंस्ट्रक्शंस, 35. आरआरजी बिल्डर्स और डेवलपर्स, आरआरजी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स (प्रा.) लिमिटेड थ्रू श्री मनोहर पाटीदार, 36. नाईस स्पेस <सी एंड जी ब्लॉक>, सत्य प्रकाश कॉलोनाइजर्स प्रा लिमिटेड, 37. जीएमवी अनंत फेज-II,ग्लोबल मेगा वेंचर्स प्रा लिमिटेड, 38. अल्पाइन ज्वेल फेज-IV, हिमांशु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, 39. वैष्णव क्लासिक, माँ वैष्णव बिल्डर्स और डेवलपर्स, 40. विमला इंपीरियल्स, 41. डायमंड पार्क, वी.आर.बिल्डर्स और डेवेलपर्स, 42. अक्षरा सिटी, अखाड़ा इंफ्रा एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, 43. ताप्ती विहार-II, राजू सेबल, 44. अग्रवाल नगर कृष्णा धाम फेज-I, सुनील टिब्रेवाल, 45. श्वेता हाइट्स-कस्तूरी हाइट्स, अवनि साई होम्स ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड, 46. विनायक रियल एस्टेट सलयुशन, राज कपूर, 47. सनराइज हाइट्स, लैंडमार्क वेंचर्स, 48. श्री परिसर एवी, अजीत रघुवंशी, 49. द ऐड्रेस फेज-2, मेसर्स श्री सिग्नेचर डेवेलपर्स, 50. लोटस हाइटेक, धीरज चंद्र गुप्ता।
इंदौर-
1. कमला बिजनेस पार्क,कमला एवेन्यू रिसॉर्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, 2. आनंदपुरम कॉलोनी जीवी डेवलपर्स, 3. स्प्रिंग फील्ड, रबसुख इंटरप्राइजेज, 4. अंसल टाउन इंदौर हाउस, मैसर्स अंसल हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और ए आर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लिमिटेड, 5. ए.एम. गिन्नी, राशिद शेख, 6. प्रमोटर, प्रमोटर, 7. सेंट्रल आईटी कॉरिडोर, राजाराम पुत्र नारायण और श्रीमती उमराव बाई, 8. संपत होम्स, विशाल पटेल, 9. आनंद पार्क, मेसर्स जजोदिया कंस्ट्रक्शन, 10. सांई सुदर्शन सिटी, रबसुख इंटरप्राइजेज, 11. एम्पायर अर्बन – I, आर. सी. हाउसिंग कंपनी, 12. सांई कैंपस, साई रियालीटिज, 13. हीना पैलेस, दिलीप सिसोदिया, 14. राधे समृद्धि, प्रतीक सियाल, 15. श्रीनाथ टाउन मिड इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, ऑट्म विंडस् स्पेसलैंड इंफ्रा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, 16. शुभम घाटी, शुभम सिटी होम्स प्रा। लिमिटेड, 17. साहिल इलीट, साहिल इंफ्रा, 18. ज्ञानवती मिश्रा विहार, मीरा डेवलपर्स, 19. हीना पैलेस, समता देवकॉन प्राइवेट लिमिटेड, 20. श्री रॉयल टाउन (पार्ट ऑफ लुनावत कोसमोस), राकेश अग्रवाल, 21. दीपचित्रा पार्क टाउनशिप रॉयल, विक्रम बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, 22. कस्तूरी विहार,श्री रुद्राक्ष विल्डर्स एंड डेवलपर्स, 23. महिमा स्मार्ट सिटी फेज-II, महिमा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, 24. महम रेजीडेंसी, शेख मोहम्मद सलीम, 25. सार्थक ग्रीन फील्ड, नकोडा इंफ्राट्रेड प्रोपर्टीज संजय मेहता, 26. ट्रिकोन रेसीडेंशियल टाउनशिप - निहालपुर मुंडी, ट्रिकोन प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड, 27. स्काई हाइट्स, श्रीराम इंफ्रावेज प्रा लिमिटेड को प्रमोटर इंद्राहीत सिंह खनूजा, जसबीर खनूजा, 28. अंबिकापुरी कॉलोनी, विनोद शुक्ला, 29. सांई प्राइम बिल्डिंग फेज-4, आनंद कुमार टिकरिया, 30. स्नेज़ी 45, राजेंद्र
जबलपुर-
1. गोल्डन प्लाजा, ग्रैंड ग्लोब इंफ्रा, 2. नर्मदा डिलाईट, दीक्षित और धिमोल सहयोगी, 3. जसुजा सिटी एक्सटेंशन, सुनील जसुजा, 4. आशियाना हरा, अनमोल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवेलपर्स, 5. अनंत परिसर, श्री गजानंद एसोसिएट्स, 6. नर्मदा पथ, दीक्षित और धिमोल सहयोगी, 7. श्री विद्या सागर विहार, गुरुशरणम एसोसिएट्स, 8. कान्हा सिग्मा (फेज -2), सिग्मा बिल्डर, 9. सीक सिटी जबलपुर, सोनिका इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, 10. सिग्मा टाउन, सिग्मा रियल एस्टेट डेवलपर्स, 11. आदी नगरी, क्राउन प्रोजेक्ट्स, 12. विमल शील हाइट्स, दीवान निर्माण, 13. सिग्मा सिटी फेज – II, सिग्मा उद्यम
ग्वालियर -
1. महावीर माधव अपार्टमेंट, देवलय निर्माण, 2. कृष्णा सिटी, आमरा इंफ्राटेक, 3. कंस्ट्रक्शन ऑफ ईडब्ल्यूएस एट सोनजना, स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, 4 . सीक सिटी ग्वालियर फेज 1, सोनिका इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, 5. जी डी एन्क्लेव, स्वामी शांति प्रकाश डेवलपर्स, 6. गोल्डन हाइट्स, प्रियदर्शिनी कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, 7. सीक सिटी ग्वालियर मल्टीस्टोरी, सोनिका इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, 8. एसोटेक विंडसर हिल्स, एसोटेक सीपी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, 9. लक्ष्मण विला, सपना आशियाना, 10. रेसिडेंशियल टाउनशिप - फेज 2, एट मानपुर गिर्द, ग्वालियर अंडर PMAY- अर्बन, ग्वालियर नगर निगम, 11. साइन सिटी, महेश चंद्र जैन