/sootr/media/post_banners/02c6cfba49b16a6814740102f06d1e04d22eced51f10f6d4e41f67c04ee4c840.png)
बुरहानपुर. प्रदेश में शराब माफिया के हौंसले इतने बुलंद है कि अब स्कूलों में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। ताजा मामला बुरहानपुर के नेपानगर इलाके का है। जहां सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने गांव दरियापुर रैयत में दबिश दी। इस दबिश में आबकारी की टीम ने गांव के माध्यमिक स्कूल से 22 पेटी अवैध शराब बरामद की।
स्कूल को देशी-विदेशी मदिरालय बनाया
जिला आबकारी अधिकारी एस सी चौधरी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने दरियापुर गांव में दबिश दी। इस छापेमारी में 22 पेटी अवैध शराब माध्यमिक स्कूल से जब्त की है। इसमें 17 पेटी देशी शराब है। जबकि 5 पेटी अंग्रेजी शराब (बीयर) मिली है।
MP के आबकारी मंत्री के गृह जिले में शराब से 3 की मौत
वित्त एवं वाणिज्यक कर मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह जिले मंदसौर में जहरीली शराब के कारोबार का मामला सामने आया है। यहां के खंखराई गांव में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आबकारी विभाग के मुखिया के रूप में मंत्री देवड़ा के गृह जिले में जहरीली शराब से मौतें होने पर आबकारी और पुलिस के स्थानीय अमले की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।