संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा स्पेशल मेंस परीक्षा 2019 शनिवार (15 अप्रैल) से शुरू हो गई है, जो 20 अप्रैल तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए आयोग ने कुल 1816 उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए थे लेकिन परीक्षा देने के लिए 1414 उम्मीदवार ही पहुंचे और 402 नहीं आए। कुल उपस्थिति का प्रतिशत 77.86 फीसदी रहा। इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है कि अधिकांश उम्मीदवार मूल की जगह प्रोवीजनल रिजल्ट में शामिल है, वहीं इस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया चार साल से चल रही है, इससे भी कई उम्मीदवार पीएससी से हटकर अन्य परीक्षा की तरफ डायवर्ट हो गए हैं, खासकर कई उम्मीदवारों का ध्यान पटवारी भर्ती की ओर ज्यादा चला गया है। हालांकि इस परीक्षा के शुरू होने से उन सभी उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है जो इस परीक्षा में पहले सफल घोषित हो चुके हैं और इंटरव्यू शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कई उम्मीदवार लगातार स्पेशल मैंस को रद्द कराकर फिर से सभी की मैंस कराने के लिए लगातार याचिकाएं लगा रहे हैं और एक याचिका तो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है, हालांकि उन्हें अभी कहीं से भी स्टे नहीं मिला है।
इन शहरों में ऐसी रही उपस्थिति
- इंदौर में- शहर में तीन सेंटर थे जिसमें 953 को परीक्षा देना थी लेकिन 772 ही आए और 181 ने परीक्षा नहीं दी।
प्रश्नपत्र का स्तर सामान्य रहा
परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने बताया कि पहला प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन वन था, जिसका स्तर सामान्य था। यह 2019 की मैंस परीक्षा के जैसे ही रहा और कोई ज्यादा अंतर नहीं था। मप्र के प्रश्न भी शामिल थे, इससे मूल निवासियों को थोड़ा लाभ मिल सकेगा। पहले प्रश्नपत्र में इतिहास और भूगोल संबंधी प्रश्न थे।
अभी यह प्रश्नपत्र बाकी है
अब दूसरा प्रशनपत्र सामान्य अध्ययन टू का होगा जिसमें राज्य व्यवस्था और मानव संसाधन विषय शामिल रहेंगे, तीसरे प्रश्नपत्र में विज्ञान और अर्थव्यवस्था से जुडे सवाल होंगे। यह तीनों ही प्रशनपत्र 300-300 अंकों के हैं। इसके बाद चौथा और पांचवा प्रश्नपत्र नीति शास्त्र और हिंदी का होगा जो 200-200 अंकों के और फिर अंतिम प्रश्नपत्र निबंध का सौ अंकों का होगा। इस तरह पूरी मेंस परीक्षा कुल 1400 अंकों की होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों के पहले मुख्य परीक्षा में पास घोषित हो चुके उम्मीदवारों के साथ इंटरव्यू शुरू होंगे।
ये भी पढ़ें...
एनडीए परीक्षा रविवार को होगी
संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली द्वारा रविवार को राष्ट्रीय रक्षा एकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2023 के साथ संयुक्त सेवा परीक्षा 2023 को तीन सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। इसमें इंदौर में कुल 19 केंद्रों पर 8148 उम्मीदवार शामिल होंगे। परीक्षा सत्र सुबह नौ से 11, दोपहर 12 से दो बजे तक और तीसरा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगा।
यह बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
एनडीए परीक्षा के लिए इंदौर में शासकीय मालव कन्या मोतीतबेला, सराफा विद्या निकेतन हायर सेकेंड्री स्कूल, श्री नीमा विद्या निकेतन स्कीम 71, श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंड्री स्कूल जवाहर मार्ग साउथ राजमोहल्ला, श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव बाल विनय मंदिर साउथ राजमोहल्ला, शासकीय कस्तूरबा गर्ल्स हायर सेकेंड्री सुभाष चौक, श्री आरआरएमबी गुजराती उमा विद्यालय नसिया रोड, शासकीय होलकर साइंस कॉलेज, जीएसीसी, शासकीय निर्भय सिंह पटेल साइंस कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (आईईटी), शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या कॉलेज किला मैदान, श्री वैष्ष्णव कन्या उमा विद्यालय गुमाश्ता नगर, सेंट उमर हायर सेकेंड्री स्कूल ओल्ड पलासिया, माता गुजरी कॉलेज ऑफ प्रोफेसनल स्टडीज भंवरकुआं, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंड्री नेहरू नगर गुजराती इनोवेटिव कॉलेज स्कीम 54, अजमेरा मुकेश नेमीचंद भाई इंग्लिश मीडियम स्कूल स्कीम 54 को केंद्र बनाया गया है।