जबलपुर. यूनियन बैंक (jabalpur Loan Fraud) की विजय नगर शाखा ने मजदूरी और पढ़ाई करने वाली महिलाओं के नाम पर 25-25 लाख रुपए का लोन सेंशन कर दिया। खास बात ये है कि उनमें से कुछ महिलाओं को ये भी पता नहीं है कि उनके नाम पर 25 लाख का लोन निकल चुका है। बैंक ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना (महिला समूह) के तहत 25-25 लाख के लोन स्वीकृत किए हैं।
इस तरह पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा
इसका खुलासा तब हुआ जब कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के यहां बैंक के कुछ अधिकारी पहुंचे और उन्होंने कहा आपके नाम पर 25 लाख रुपए लिए गए हैं। यह सुनकर उस महिला के होश उड़ गए और उसने बैंक जाकर जब डिटेल निकाली तो उसमें 25 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन दिखाई दिया। उसके बाद खुलासा हुआ कि प्रधानमंत्री महिला लोन के नाम पर पैसे दिलाने के लिए कुछ लोगों ने उनके दस्तावेज लिए और उनके नाम फर्जी लोन निकाल लिया।
2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जब इस मामले को लेकर बैंक की शाखा से संपर्क किया तो उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी। पीड़ितों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले की जांच DSP क्राइम सुशील चौहान को दी। इस मामले को लेकर सुरेश मतानी और महेश मतानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
लोन दिलाने का झांसा दिया
दोनों आरोपियों ने महिला समूह (Self help group loan fraud) का लोन दिलाने का झांसा देकर पीड़ितों से ID, अंकसूची और अन्य जरूरी दस्तावेज लिए। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार करके बैंक से लोन स्वीकृत करा लिए। आरोपियों ने नरेन्द्र सिंह ठाकुर की पत्नी ज्योति ठाकुर, पूनम ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, भारती सोनी समेत 12 लोगों के नाम पर भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर 25-25 लाख रुपए (25 Lakh Fraud Loan) के लोन निकाल लिए और इसकी राशि को हड़प गए।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube