KATNI:कटनी में कचरा कलेक्टशन कंपनी के अधिकारी से 25 लाख कैश और कार जब्त, आचार संहिता के चलते कार्रवाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:कटनी में कचरा कलेक्टशन कंपनी के अधिकारी से 25 लाख कैश और कार जब्त, आचार संहिता के चलते कार्रवाई

Katni. कटनी में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो कार से 25 लाख रुपए नगद बरामद हुए। आनन फानन में पुलिस ने नगदी जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी। वहीं नगदी को साथ लिए शख्स ने खुदको कचरा कलेक्शन कंपनी का अधिकारी बताया और रकम लेबर पेमेंट के लिए लाना बताया लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। 





कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई



पुलिस के मुताबिक स्थानीय निकाय चुनाव की आचार संहिता के चलते वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चांडक चौक में चल रही चेकिंग के दौरान कार नंबर एमपी 21 सीए 7348 को रोका गया था, जिसमें 25 लाख रुपए कैश बरामद हुए। 





एमएसडब्ल्यू कंपनी का प्रोजेक्ट हेड बताया





कार में सवार अमित आचार्य ने पुलिस को बताया कि वह एमएसडब्ल्यू कंपनी का प्रोजेक्ट हेड है जिसके पास कटनी शहर के कचरा कलेक्शन का ठेका है। आचार्य ने यह भी बताया कि कर्मचारियों की पेमेंट के लिए वह सागर से नगदी लेकर कटनी आ रहा था।  फिलहाल पुलिस ने आयकर जांच का हवाला देकर रकम को जब्त कर लिया है। विधिवत कार्रवाई के बाद ही कंपनी को रकम वापस मिल पाएगी।


आचार संहिता Katni News Katni कटनी CASH SEIZED GARBEGE COLLECTION COMPANY MSW COMPANY PROJECT HEAD INCOM TAX DEPARTMENT 25 लाख कैश कार जब्त