नरसिंहपुर में नई रिहाई नीति के तहत 25 कैदियों की हुई रिहाई, अब साल में 4 बार होगी बंदियों की रिहाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में नई रिहाई नीति के तहत 25 कैदियों की हुई रिहाई, अब साल में 4 बार होगी बंदियों की रिहाई

Narsinghpur. केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर से शासन की नई रिहाई नीति के अनुसार आजीवन कारावास के 25 बंदियों की सजा समाप्त की गई , 23 बंदियों को रिहा किया।  2 बंदियों को अन्य प्रकरण में रोका गया। पूरे प्रदेश से 638 आजीवन  कारावासी आज 2 अक्टूबर पर अपनी सजा पूर्ण कर रिहा किये गए। बता दें कि नई रिहाई नीति के तहत स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अलावा गांधी जंयती और अंबेडकर जयंती पर भी कैदियों की सजा माफ होगी। 



आजीवन कारावास की 14 वर्ष जिन्होंने पूर्ण किए उन्हें रिहाई 



द  सूत्र से चर्चा करते हुए केंद्रीय जेल की जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी ने बताया कि 23 सितंबर को इस तरह के परिपत्र के से यह रिहाई जेल डीजीपी के विशेष प्रयासों से हुई है। नई रिहाई नीति के अनुसार ऐसे कैदी जिन्हें आजीवन कारावास की सजा है और वह अपने 14 वर्ष की सजा काट चुके हैं या उससे अधिक की  सजा भुगत  चुके हैं, तो ऐसे कैदियों की रिहाई की जा सकेगी ।



अब 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अलावा 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती और 2 अक्टूबर गांधी जयंती, ऎसे  चार अवसरों पर इस तरह की नई रिहाई नीति के अनुसार कैदियों को छोड़ा जा सकेगा ।



शैफाली तिवारी ने बताया कि उम्र को लेकर भी एक प्रावधान यह है कि ऐसे  कैदी जिन्होंने 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है और उसे मृत्युदंड  की सजा से दंडित नहीं किय ा गया हो और वह 12 वर्ष की सजा भुगत चुके हैं उन्हें भी इस दायरे में लिया गया है ।


Narsinghpur News नरसिंहपुर न्यूज़ Prisoners got release on Gandhi Jayanti 25 prisoners released under new release policy in Narsinghpur now prisoners will be released 4 times a year गांधी जयंती पर मिली कैदियों को रिहाई नरसिंहपुर में नई रिहाई नीति के तहत 25 कैदियों की हुई रिहाई अब साल में 4 बार होगी बंदियों की रिहाई