सागर में संत रविदास महाकुंभ में शामिल हुए खेराना ग्राम के 27 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार, एक की हालत गंभीर होने पर किया रैफर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सागर में संत रविदास महाकुंभ में शामिल हुए खेराना ग्राम के 27 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार, एक की हालत गंभीर होने पर किया रैफर

रमन अग्रवाल, SAGAR. मध्य प्रदेश के सागर जिले में 8 फरवरी, बुधवार को रविदास महाकुंभ अयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री, नेता शामिल हुए थे। रविदास महाकुंभ को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा प्रदेश भर से लोग आए थे। कार्यक्रम में ग्राम खेराना से दो बसों में करीब 80 लोग पहुंचे थे, जिनमें से करीब 27 लोग फूड पाइजनिंग के शिकार हो गए। इन्हें उल्टी, दस्त, चक्कर आने की शिकायत के बाद रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. बसंत नेमा व संदीप असाठी ने प्राथमिक उपचार किया। एक मरीज की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे सागर रेफर किया गया।



दोपहर में करीब 12 बजे खाया था खाना



जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सभी लोगों ने दोपहर करीब 12 बजे खाना खाया था। कुछ लोगों की तबियत तो वहीं खराब होने लगी थी। बाकी जब यात्री रहली वापस लौट रहे थे तो बीच रास्ते में इन्हें उल्टी आने लगी थी। बीमार होने वालों में राम सेवक अहिरवार, महेंद्र अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, धांधू अहिरवार, नारन अहिरवार, रामप्रताप अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार, कनाई अहिरवार आदि शामिल थे। 



ये खबर भी पढ़ें...






डिहाइड्रेशन की शिकायत से बढ़ी परेशानी 



बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने कार्यक्रम में पूरी और आलू की सब्जी खाई थी। डॉक्टर ने बताया कि सभी को डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते उल्टी और पेट दर्द हुआ। इनको भर्ती कर प्रारंभिक उपचार दिया जा रहा है। तहसीलदार संदीप तिवारी भी अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने पहुंचे थे। अस्पताल में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को भोजन की व्यवस्था समूह द्वारा कराई गई थी।



मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में की थी कई घोषणाएं



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में अजा वर्ग के लिए घोषणाओं की झड़ी लगाई थी, उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सागर में संत रविदास जी का भव्य मंदिर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। सागर के पास हमने जमीन देख ली है। उन्होंने जो शिक्षा दी है, वो भी वहां उकेरी जाएगी, सारे प्रसंग उकेरे जाएंगे। यह प्रक्रिया आज ही प्रारंभ होती है। महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एससी की जिन बेटियों को साइकिल नहीं मिली, उनको 11वीं में जाने पर 3,900 रुपए दिए जाएंगे। अब एससी के जो बच्चे हैं, उनको अभी तक स्कॉलरशिप की सीमा 6 लाख वार्षिक थी। यह सीमा बढ़ाकर हम 8 लाख कर रहे हैं। संत रविदास जी का काशी में जन्म हुआ, वहाँ हम तीर्थ यात्रा की ट्रेन भेजेंगे। 


MP News एमपी न्यूज Sant Ravidas Mahakumbh 27 people of Kherana village ill food poisoning condition of one critical संत रविदास महाकुंभ खेराना ग्राम के 27 लोग बीमार फूड पाइजनिंग एक की हालत गंभीर