नीमच में 40 लाख की 270 किलो चंदन की लकड़ी जब्त, 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
नीमच में 40 लाख की 270 किलो चंदन की लकड़ी जब्त, 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

NEEMUCH. नीमच में वन विभाग की टीम ने बमोरी के जंगल मे चंदन लकड़ी की कटाई करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग की टीम ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए बमोरी के जंगल मे चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने 270 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की है। जब्त की गई चंदन की लकड़ी की कीमत 35 से 40 लाख रुपए बताई जा रही है। 



पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल



पुलिस के मुताबिक चंदन लकड़ी तस्कर जंगलों से लकड़ी को काटकर मंदसौर में इकट्ठी रखते थे। उसके बाद उसे मोटी रकम पर बेच देते थे। इस मामले को लेकर वन विभाग एसडीओ ने बताया कि कोई बाहर के व्यक्ति की जंगल में आने की सूचना थी। जब हमारी टीम जंगल में पहुंची तो 2 लोग चंदन की लकड़ी की कटाई करते पाए गए। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है और केस दर्ज कर जेल भेजा है।




 


Action on wood smugglers in Neemuch 2 wood smugglers arrested 270 kg sandalwood seized in Neemuch नीमच में लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई 2 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार नीमच में 270 किलो चंदन की लकड़ी जब्त