BHOPAL. बीजेपी हाईकमान का फोकस अब मध्यप्रदेश पर है। अगले महीने में बीजेपी, मध्यप्रदेश में मेगा कैंपेन चलाएगी। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं होंगी। पीएम नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता मैदान संभालेंगे। 30 मई से 30 जून तक बीजेपी केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बड़ा कैंपेन चलाएगी।
बुंदेलखंड में हो सकती है पीएम मोदी की रैली
पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को बड़ी रैली के साथ इस विशेष जन संपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे। बुन्देलखंड में पीएम नरेन्द्र मोदी की बड़ी रैली हो सकती है। इस साल के आखिर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए ये अभियान और भी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। बीना में एक बडे़ प्लांट का भूमिपूजन और नरयावली में संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि हो सकते हैं। 19 मई को भोपाल में होने वाली बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में इस अभियान का डीटेल में प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।
हर लोकसभा क्षेत्र में चलेगा जनसंपर्क अभियान
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
29 मई को प्रदेशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी, 29 मई को पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी। इसमें बीजेपी के केंद्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक के साथ पदाधिकारी मीडिया को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। सोशल मीडिया इन्फ्लुअर्स के साथ मीटिंग होगी और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। ये अभियान 30 और 31 मई को होगा।
मध्यप्रदेश में बीजेपी का संपर्क अभियान
बीजेपी के केन्द्रीय कार्यालय की ओर दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस अभियान के अंतर्गत देश भर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी। 396 लोकसभा सीटों पर जन सभाएं होंगी, जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक भी इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
19 मई को भोपाल में प्रदेश कार्य समिति की बैठक
बीजेपी के विशेष जनसंपर्क अभियान की तैयारी के लिए 19 मई को भोपाल में बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक होगी। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि बैठक में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, विशेष आमंत्रित और स्थाई सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, लोकसभा और राज्यसभा के सांसदगण, समस्त विधायकगण, मोर्चां के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, विभाग के प्रदेश संयोजक, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, समस्त महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, आकांक्षी विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक सहित विशेष संपर्क अभियान की जिला टोली के संयोजक और सह-संयोजक शामिल होंगे।