धार में पुलिस लाइन के सरकारी मकानों में चोरी करने वाले 3 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, सोने-चांदी के जेवर बरामद

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
धार में पुलिस लाइन के सरकारी मकानों में चोरी करने वाले 3 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, सोने-चांदी के जेवर बरामद

अक्षय बारिया, DHAR. धार में पुलिस लाइन के 11 सरकारी मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही चोरी का सामान बेचने में मुख्य भूमिका निभाने वाले बिचौलिए को भी पकड़ा है। शातिर बदमाशों को साइबर क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 16 लाख 35 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं।



सरकारी मकानों में हुई थी चोरी



धार के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खंडवा, खरगोन, होशंगाबाद, हरदा और देवास जिलों की पुलिस लाइनों में 35 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के आवासों में चोरी हुई थी। करीब 16 लाख 35 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और चोरी करने और चोरी करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान को पुलिस ने जब्त किया है। ये आरोपी सरकारी आवासों को ही निशाना बनाते थे।



3 आरोपी और 1 बिचौलिया गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी



पुलिस ने 3 आरोपियों और 1 बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। पान सिंह अमरिया, अंबाराम भूरिया और दीपेंद्र मोहनिया को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 20 हजार के इनामी बिचौलिए को भी पकड़ा है। बिचौलिए रमेश नरसिंह चौहान ने चोरी का सामान बिकवाने में अहम भूमिका निभाई थी। आरोपी पर चोरी के जेवर बिकवाने और शराब बेचने जैसे 64 मामले दर्ज हैं। सामान खरीदने वाले गौरव जैन की तलाश जारी है।



ये खबर भी पढ़िए..



अडाणी को हिला देने वाली हिंडनबर्ग की आखिर क्या है कहानी, कैसे एक हादसे से निकला नाम और क्या है इस फर्म की पॉलिसी, जानिए सब कुछ



कैसे पकड़े गए आरोपी ?



इस पूरे घटनाक्रम में साइबर क्राइम ब्रांच के निरीक्षक दिनेश शर्मा को सूचना मिली थी कि आरोपी गंगवाल बस स्टैंड इंदौर से छाबड़ा बस में सवार होकर कुक्षी की ओर जाने वाले हैं। साइबर क्राइम ब्रांच के दिनेश शर्मा उसी बस में बैठकर रवाना हुए। उन्होंने विभाग को सूचना देकर इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर धार तिरला के बीच नाकेबंदी कर तीनों आरोपियों को सामान सहित पूछताछ करने के लिए बस से उतारा और खुलासा हो गया।



16 लाख 35 हजार के जेवर बरामद



पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं जिनकी कीमत 16 लाख 35 हजार रुपए हैं। आरोपी प्लानिंग के साथ पुलिस लाइन में बने सरकारी आवासों को टारगेट करते थे। आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किया गया सामान भी जब्त किया गया है। इससे आरोपी मकानों के ताले तोड़ा करते थे। पुलिस के सामने आरोपियों ने चोरी करने की बात कबूल की है। पूछताछ में आरोपियों से कई गंभीर खुलासे होने की संभावना है।



विदिशा में ग्रामीणों ने आधी रात को चोरों को पकड़ा



विदिशा में बीएसएनएल के टावर की केबल चोरी करने आए चोरों को ग्रामीणों ने आधी रात को धर दबोचा। चौकीदार ने चोरों को देखकर शोर मचाया जिससे ग्रामीण जाग गए। इसके बाद चौकी दर ने एक चोर को पकड़ लिया और 2 बाइक से भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से चोरों को देलाखेड़ी रोड पर पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पेड़ से बांध दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की हुई केबल और कटर बरामद किया गया है।


3 accused arrested 3 आरोपी गिरफ्तार Theft revealed in Dhar theft in police line gold and silver jewelery recovered धार में चोरी का खुलासा पुलिस लाइन में हुई थी चोरी सोने-चांदी के जेवर बरामद