JABALPUR:हाइवा पलटने से मुरम में दबे 3 बच्चे और सरपंच प्रत्याशी , गांव वालों ने किया रेस्क्यू

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:हाइवा पलटने से मुरम में दबे 3 बच्चे और सरपंच प्रत्याशी , गांव वालों ने किया रेस्क्यू

Jabalpur. जबलपुर के सूरतलाई क्षेत्र की बिलखरवा नट बस्ती में मुरम से लोडेड हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे हाइवा में भरी मुरम के नीचे एक घर के बाहर खेल रहे 3 मासूम बच्चे और सरपंच पद के प्रत्याशी दब गए। इस घटना के बाद जहां गांव वाले आक्रोशित हो गए वहीं लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद ही बच्चों का रेस्क्यू शुरू कर दिया। करीब आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से सभी बच्चों को सकुशल बचा लिया गया। 



मौके पर पहुंची पुलिस




घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण और भी भड़क गए लेकिन किसी तरह से पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवा को हटवाकर कब्जे में लेते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 



घटना का राजनैतिक एंगल भी



इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे सरपंच पद के प्रत्याशी को ही जिम्मेदार ठहराया है। स्थानीय निवासी बालकिशन पटेल ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को प्रलोभन देने सरपंच प्रत्याशी सुरेश पटेल ने सड़क के गड्ढों को भरने मुरम से भरा हाइवा बुलवाया था।जिसके चलते बच्चों की जान भी जा सकती थी.


Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ RESQUE सरपंच प्रत्याशी HIGHWA palta SARPANCH PRATYASHI बड़ा हादसा टला गांव वालों ने किया रेस्क्यू सरपंच प्रत्याशी सुरेश पटेल