DAMOH : तेंदूखेड़ा के नरगुवां तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, खेलने के लिए शाम 4 बजे घर से निकले थे मासूम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DAMOH : तेंदूखेड़ा के नरगुवां तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, खेलने के लिए शाम 4 बजे घर से निकले थे मासूम

DAMOH. दमोह में तेंदूखेड़ा के नरगुवां तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। 4 मासूम शाम 4 बजे खेलने के लिए घर से निकले थे। एक घंटे बाद एक बच्चे ने परिजन को बताया कि उसके तीनों दोस्त तालाब में डूब गए हैं। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और बच्चों की तलाश की।



तीनों मासूमों ने गंवाई जान



ग्रामीणों ने दो बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। तीसरा बच्चा काफी खोजने के बाद भी नहीं मिला। रात को करीब 8 बजे तीसरे बच्चे का शव भी तालाब से निकाला गया। 12 साल के कल्प, 13 साल के कपिल और 14 साल के राज ने अपनी जान गंवा दी।



खेलने के लिए घर से निकले थे बच्चे



तेंदूखेड़ा के हेमंत नामदेव ने बताया कि उनके दो भांजे, अपने दो दोस्तों के साथ शाम को 4 बजे खेलने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने कहा था कि वे स्कूल तक खेलने जा रहे हैं। थोड़ी देर बाद उनके एक भांजे ने आकर बताया कि उसके तीनों दोस्त तालाब में डूब गए हैं।


damoh MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP दमोह की खबरें तालाब में डूबे 3 बच्चे 3 बच्चों की डूबने से मौत drowning 3 children died Damoh News दमोह मध्यप्रदेश pond