बड़वानी में एक कच्चे घर में आग लगने से 3 बच्चे जिंदा जले, पहाड़ी के नीचे कुआं खोद रहे थे परिजन; जब तक घर पहुंचे तो सिर्फ राख मिली

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बड़वानी में एक कच्चे घर में आग लगने से 3 बच्चे जिंदा जले, पहाड़ी के नीचे कुआं खोद रहे थे परिजन; जब तक घर पहुंचे तो सिर्फ राख मिली

BARWANI. बड़वानी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। चेरवी के बोरकुंड में एक कच्चे घर में आग लगने से 3 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के परिजन पहाड़ी के नीचे कुआं खोद रहे थे। अचानक घर में आग लग गई। जब बच्चों के चीखने की आवाजें सुनीं तो वे भागे-भागे घर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।



आग इतनी भीषण थी कि बच्चों के शव भी नहीं मिले



घर में लगी आग इतनी भयानक थी कि परिजन को बच्चों के शव भी नहीं मिले। आग से घर में बंधे 4 बकरे और एक बैल की भी मौत हो गई। इसके साथ ही घर में रखी नगदी भी जल गई।



बच्चों के परिजन खोद रहे थे कुआं



घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। बच्चों के पिता राजाराम ने बताया कि सुबह वो और उसकी पत्नी पानी के लिए पहाड़ी के नीचे कुआं खोद रहे थे। बच्चों की चीख सुनकर घर पहुंचे तब तक सब खत्म हो गया।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में उज्जैन की जेल सुप्रीडेंट उषा राज ने बुक की थी 44 लाख की लग्जरी लिमोजिन कार, एक लाख का डाउन पेमेंट भी कर दिया था



प्रशासन परिजन को देगा मुआवजा



मौके पर पहुंचे एसडीओपी ने पंचनामा बनवाया। वहीं कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग और एसपी पुनीत गहलोद ने मौके का मुआयना किया। अधिकारियों ने परिजन से चर्चा करके फौरन रेडक्रॉस से 30 हजार की सहायता राशि दी। वहीं 12 लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन दिया। मंत्री प्रेमसिंह पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने इस हादसे पर शोक जताया।


Accident in Barwani 3 children died due to fire in the house the administration will give compensation बड़वानी में हादसा घर में आग लगने से 3 बच्चों की मौत प्रशासन परिजन को देगा मुआवजा