भोपाल: हलाली नदी में डूबे 3 बच्चे, 2 की मौत, परिजन ने जिंदा करने के लिए नमक में गाड़ा

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: हलाली नदी में डूबे 3 बच्चे, 2 की मौत, परिजन ने जिंदा करने के लिए नमक में गाड़ा

भोपाल. मध्य प्रदेश में अंधविश्वास की घटनाएं रोज बढ़ती जा रही है। यहां परिजन ने बच्चों में जान फूंकने के लिए उन्हें नमक में गाड़ दिया। मंगलवार यानी 21 सितंबर को हलाली नदी में 3 बच्चे डूब गए। तीनों गणेश विसर्जन देखने गए थे। विसर्जन के दौरान 2 की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया।

शव को नमक गाड़ दिया

बच्चों को संजीवनी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। परिजन को विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने बच्चों के शव को नमक में गाड़ दिया। इस विश्वास में कहीं उनमें जान वापस आ जाए। करीब दो घंटे तक शव नमक में गड़े रहे। पुलिस के समझाने के बाद परिजन ने शव को निकाला। हमीदिया अस्पताल में पीएम हुआ। मरने वाले बच्चे ईटखेड़ी के रहने वाले है। इनकी पहचान पर्व परिहार (9) और शरस माली (7) के रूप में हुई है।

सिर्फ एक बच्चे को बचा पाए

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक युवक ने बताया कि किसी ने उन्हें सूचना दी तीन बच्चे डूब रहे है। हमने आसपास के लोगों की मदद लेकर तीन को बचाने की कोशिश की। युवराज को बचा लिया गया। जब घर को लौटने लगे तो एक बच्ची ने बताया कि बच्चे डूब रहे हैं। हमें उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ। हम लोगों ने रेस्क्यू किया।  

Bhopal 2 died Family