BALAGHAT: मलाजखंड में खेलते-खेलते तालाब में डूबे 3 बच्चे, मातम में डूबा पूरा गांव, एक साथ निकली तीनों मासूमों की अर्थियां

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
BALAGHAT: मलाजखंड में खेलते-खेलते तालाब में डूबे 3 बच्चे, मातम में डूबा पूरा गांव, एक साथ निकली तीनों मासूमों की अर्थियां

Balaghat. बालाघाट का संतापुर भीमा गांव मातम में डूबा हुआ है। मलाजखंड थाना इलाके के इस गांव में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे लेकिन जब लापता बच्चों का कोई पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की जिसके बाद बच्चों के शव बरामद हुए। 



एक साथ उठी तीन अर्थियां




जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे तनुष्का (8 वर्ष), प्रतिभा (6 वर्ष) और वेदांत (5 वर्ष) एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। इनके लापता होने पर पहले तो ग्रामीणों के मन में तरह-तरह की शंकाएं उठने लगी कि कहीं किसी ने बच्चों को अगवा तो नहीं कर लिया। लेकिन जब बच्चों के शव बरामद हुए तो सारा गांव स्तब्ध हो गया। वहीं जब तीनों बच्चों की अर्थियां एक साथ उठीं तो सारे ग्रामीणों की आंख में आंसू थे।


Balaghat बालाघाट Balaghat News बालाघाट न्यूज़ Malajkhand santapur bhima vilagers 3 child drowned डूबे 3 बच्चे मातम में पूरा गांव मलाजखंड थाना