/sootr/media/post_banners/378e623747f2b3210e305daf9addbb2599bacea1faac07307124d1bcf73f3289.jpeg)
शिवराज सिंह राजपूत, SEHORE. सीहोर-नसरुल्लागंज हाइवे पर हुआ हादसा बूढ़े मां-बाप को जिंदगी भर का दर्द दे गया। इछावर और बोरदी के बीच मुकाती पेट्रोल पंप के पास दो बाइक टकरा गईं। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जान गंवाने वालों में दो सगे भाई भी शामिल थे जो मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते थे। बूढ़े माता-पिता का अब कोई सहारा नहीं बचा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
/sootr/media/post_attachments/563b69e35a47853e8c17d1b9322f71a1665de588f33b4befb9dae51b68503c02.jpeg)
3 की मौके पर ही मौत, 2 घायल
सीहोर-नसरुल्लागंझ हाइवे पर इछावर और बोरदी के बीच मुकाती पेट्रोल पंप पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरियाडो गांव के रहने वाले बलराम और धीरज और सुदीप की मौत हो गई। बलराम और धीरज सगे भाई थे। सुदीप बोरदी कलां गांव का रहने वाला था। चेतन वर्मा और राजकुमार मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीहोर अस्पताल रेफर किया गया।
/sootr/media/post_attachments/74a16b65fc14521b05d9922afe181d22bc1829e29ab439a6dde23f9acb08bb3a.jpeg)
दो सगे भाइयों की मौत, बूढ़े मां-बाप का अब कोई सहारा नहीं
सड़क हादसे में मरियाडो गांव के बलराम और धीरज यादव की जान चली गई। वे किसी काम से सीहोर जा रहे थे। दोनों भाई मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। दोनों भाइयों के जाने के बाद बूढ़े माता-पिता का कोई सहारा नहीं बचा है। पिता मायाराम और माता जानकीबाई का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे ने उनके दोनों बेटों को उनसे छीन लिया। ये हादसा उन्हें जिंदगी भर का दर्द दे गया।
/sootr/media/post_attachments/de0039c605db5df912d1a4d60f6d8d3ea7aac57b12e121ca9f13c72b924bd28d.jpeg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us