शेख रेहान, KHANDWA. खंडवा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। अतिक्रमण हटाने जा रहे 3 वनकर्मी हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई जिससे तीनों वनकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। 1 डिप्टी रेंजर सहित 3 वनकर्मियों की मौत हो गई। एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वनकर्मी नेपानगर जंगल से अतिक्रमण हटाने जा रहे थे। ये वही जंगल है जहां अतिक्रमणकारियों ने बुराहनपुर पुलिस पर हमला किया था।
कुमठा गांव में हुआ हादसा
अतिक्रमण हटाने जा रहे वनकर्मियों की तेज रफ्तार कार संतुलन बिगड़ने के बाद पेड़ से टकरा गई। कार में डिप्टी रेंजर सहित 3 वनकर्मी सवार थे। सूर्यकांत मेहरा, हिमांशु वर्मा और जगदीश मारू की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये खबर भी पढ़िए..
हादसे पर वन विभाग ने जताया दुख
वन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि वनकर्मी नेपानगर में जंगल में अतिक्रमण हटाने अपने वाहन से जा रहे थे। वहां जाने के दौरान रास्ते में वाहन का एक्सीडेंट हो गया। हमने अपने तीन साथी खो दिए। वाहन का ड्राइवर जख्मी है जिसका इलाज किए जा रहा है।