/sootr/media/post_banners/bc8251b9ce40e4d0abafb6a681c17ab9473e78f099d7a07aa075a1ddd68b1b4a.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. सीहोर के आष्टा से इंदौर पहुंची 3 छात्राओं ने इंदौर के रीजनल पार्क पहुंचकर पहले हंसते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद उन्होंने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इसमें से दो की उपचार के दौरान मौत हो गई और एक का इलाज जारी है। वायरल वीडियो में छात्राओं के पास जहर की गोलियां भी दिख रही हैं।
दोस्त से हो गया था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि 16 साल की पलक उर्फ पायल पिता सतीश, 16 साल की पूजा और आरती पिता सतीश ने शाम करीब साढ़े सात बजे जहर खा लिया। तीनों को एमवाय अस्पताल लेकर आया गया। यहां बातचीत में पलक उर्फ पायल ने बताया कि उसके दोस्त रोहित से उसका झगड़ा हो गया था। इसके चलते उसने जहर खा लिया। पूजा ने परिवार से परेशान होकर जहर खाने की बात कही। दोनों सहेलियों के जहर खाने से तीसरी सहेली आरती ने डरकर जहर खा लिया। उपचार के दौरान पूजा और पायल की मौत हो गई, अभी आरती का उपचार चल रहा है।
सुबह स्कूल छोड़ा था, वह इंदौर आ गई
आरती के पिता सतीश ने बताया कि वह बेटी को सुबह 8 बजे के लगभग मॉर्डन स्कूल आष्टा में छोड़कर आए थे। यहां वह 12वीं की पढ़ाई करती है। इसके बाद वो खेत पर चले गए थे। सतीश के मुताबिक उनकी 3 बेटी और 2 बेटे हैं। पायल और पूजा के बारे में जानकारी नहीं है। दोनों आरती के साथ ही स्कूल में पढ़ाई करती है।