खरगोन गर्ल ने की 3 हरियाणवी लड़कियों से इंस्टा पर दोस्ती, चारों लापता; ये मामला

author-image
एडिट
New Update
खरगोन गर्ल ने की 3 हरियाणवी लड़कियों से इंस्टा पर दोस्ती, चारों लापता; ये मामला

खरगोन. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में सोशल मीडिया (Social Media) पर दोस्ती कर हरियाणा (Haryana) पानीपत (Panipat) में कॉलेज में पढ़ने वाली तीन लड़कियों को गुमराह करने का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि खरगोन जिले की लड़की का उनकी तीन बेटियों को लापता करने में हाथ है। लड़कियों को ले जाने वाली युवती खरगोन जिले की, और अब वह भी गायब है। पानीपत हरियाणा से बेटियों को खोजने खरगोन आए पिता ने एसपी से शिकायत की है। इन सभी का मोबाइल करीब एक सप्ताह से स्विच ऑफ है। इनमें से एक फुटबॉल खिलाड़ी भी है।



हरियाणा से खरगोन पहुंचे परिजन: अब गुम हुई हरियाणा की फुटबॉल खिलाडी सहित दो अन्य सहेलियों के परिजन उनकी तलाश में खरगोन पहुंचे। जब यहां युवतियां नहीं मिलीं तब पीड़ित परिवार ने पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को ज्ञापन सौंपा है और गुम हुई लड़कियों को खोजने की गुहार लगाई है।



घर से कॉलेज के लिए निकली थी: हरियाणा से युवतियों को ढूंढने खरगोन आए पानीपत निवासी नरेश जयप्रकाश व सुशील गोपालदास ने एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है। पानीपत निवासी नरेश ने बताया कि उनकी 18 साल की बेटी मंजू फुटबॉल खिलाड़ी है। उसकी अन्य सहेलियां 20 साल की पारूल सतबीर सिंह और किरण संजय तीनों 12 फरवरी को कॉलेज के लिए घर से निकलीं, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटीं। 



इंस्टाग्राम की दोस्ती: जब छानबीन की गई तो पता चला कि वह बड़वाह के एक गांव कोदवार की रहने वाली एक अन्य लड़की प्रियंका से उनकी  इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी। प्रियंका से इनकी मोबाइल पर बात भी होती रहती थी। नरेश ने बताया कि इस से पहले साल 2020 में भी प्रियंका के कहने पर मंजू इंदौर आ गई थी। उस वक्त उसके अकाउंट में पैसे भी डाले गए थे। इस बार भी चार हजार रुपए अकाउंट में डाले गए हैं। 



मंजू के परिजन जब बड़वाह पहुंचे तब उन्हें पता चला कि प्रियंका की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी यहां दर्ज है। अब चारों बालिकाएं लापता है। नरेश और सुशील का आरोप है कि उनकी बेटियों को नौकरी और पैसों का लालच लेकर यहां बुलाया होगा।



एसपी से की शिकायत: पानीपत से बेटी की तलाश में आए नरेश व सुशील ने बताया वह दो-तीन दिन से खरगोन शहर में भी लड़कियों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने मोबाइल में फोटो दिखा कर बस स्टैंड पर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यह बालिकाएं यहां देखी गई हैं। इसी के आधार पर 12 फरवरी को एसपी सिद्धार्थ चौधरी को लिखित आवेदन दिया गया और कार्रवाई की मांग की गई है। हालांकि, आवेदन देने एक बाद नरेश व सुशील वापस अपने घर चले गए। 



इधर एसपी खरगोन सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पानीपत से आए फरयादी नरेश व सुशील ने एक आवेदन दिया है। एसपी चौधरी ने कहा कि इंस्टाग्राम पर युवतियों की दोस्ती हुई है। इसी के जरिए वह स्वेच्छा से पानीपत से यहां तक आई है। बड़वाह की युवती की गुमशुदगी दर्ज है। पड़ताल कर रहे हैं।

 


लड़की सोशल मीडिया पानीपत एसपी girl खरगोन Khargone Madhya Pradesh Haryana SP Panipat हरियाणा Social Media मध्यप्रदेश