MP कैडर के तीन IAS कांताराव, नीलम शमी और पंकज अग्रवाल केंद्रीय सचिव बनाए गए, केंद्र में बढ़ रहा मप्र के अफसरों का दबदबा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
MP कैडर के तीन IAS कांताराव, नीलम शमी और पंकज अग्रवाल केंद्रीय सचिव बनाए गए, केंद्र में बढ़ रहा मप्र के अफसरों का दबदबा

BHOPAL. केंद्र मे बढ़ मध्य प्रदेश के अफसरों का दबदबा बढ़ रहा है। अब 1992 बैच के 3 आईएएस वीएल कांताराव, नीलम शमी राव, पंकज अग्रवाल केंद्रीय सचिव बनाए गए। अल्का उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, संजय बंदोपाध्याय, मनोज गोविल और अजय तिर्की सचिव के पद पर पदस्थ हैं। अनुराग जैन भी केंद्र में पदस्थ हैं।





इस समय 30 आईएएस प्रतिनियुक्ति पर





मप्र के 30 आईएएस अधिकारी इस समय केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्त पर हैं... इनमें हर्ष मंदर, विशेष आयुक्त, सर्वोच्च न्यायालय के पद पर पदस्थ हैं। साथ ही 1987 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज झालानी केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के पदस्थ पर है। झालानी नेशनल हेल्थ मिशन के साथ आयुष्मान भारत योजना के डॉयरेक्टर की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आईएएस मनोज झालानी 2012 से स्वास्थ्य मंत्रालय में सेवाएं दे रहे हैं। 2017 में वो जॉइंट सेक्रेटरी से एडिशनल सेक्रेटरी बनाए गए।







  • इसी तरह 1987 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह इस समय इस्पात मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ हैं



  • 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय तिर्की इस समय ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ हैं


  • 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संजय बंदोपाध्याय जल मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ हैं


  • मप्र कैडर के 1989 बैच के अधिकारी अनुराग जैन इस समय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ हैं। इसी साल अप्रैल के महीने में उनका तबादला किया गया। इससे पहले जैन वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ थे।


  • 1989 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव रंजन, राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ हैं इससे पहले राजीव रंजन फाइनेंस मिनिस्ट्री में विशेष सचिव के पद पर पदस्थ थे।


  • 1989 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष उपाध्याय, ऊर्जा मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर पदस्थ हैं


  • इसके अलावा पंकज राग( 1990), आवासीय आयुक्त, मप्र भवन


  • अल्का उपाध्याय(1990) सचिव, पशुपालन मंत्रालय


  • डॉ मनोज गोविल(1991) सचिव, कार्पोरेट कार्य मंत्रालय


  • आशीष श्रीवास्‍तव (1992) सलाहकार एवं अतिरिक्‍त सचिव गृह कार्य मंत्रालय


  • पंकज अग्रवाल( 1992)    अतिरिक्‍त सचिव एवं महानिदेशक (अभिग्रहण) रक्षा मंत्रालय


  • डॉ मनोहर अगनानी, अतिरिक्‍त सचिव, (आरसीएच), स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय


  • हरिरंजन राव(1994), अतिरिक्‍त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय


  • विवेक अग्रवाल(1994) अतिरिक्‍त सचिव (राजस्‍व) वित्‍त मंत्रालय


  • नितेश व्‍यास(1996) वरिष्‍ठ उप चुनाव आयुक्‍त


  • आकाश त्रिपाठी( 1998) मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, (Mygov) इलेक्‍ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय


  • डॉ. नवनीत मोहन कोठारी  संयुक्‍त सचिव, (विपणन) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय


  • रघुराज राजेन्‍द्रन, संयुक्‍त सचिव, ऊर्जा मंत्रालय


  • राहुल जैन, संयुक्‍त सचिव, वित्‍त मंत्रालय निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग


  • संकेत भोन्‍डवे, निज सचिव, केन्‍द्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग


  • शशांक मिश्रा, निदेशक, राजस्‍व (मुख्‍यालय) वित्‍त मंत्रालय


  • सिबि चक्रवर्ती एम., निदेशक  मंत्रिमण्‍डल सचिवालय


  • व्‍ही. किरन गोपाल, निदेशक, राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय


  • अनुग्रह पी. विशेष आयुक्‍त (समन्‍वय) मध्‍यप्रदेश शासन


  • बी. विजय दत्‍ता, निज सचिव, केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री, कपड़ा एवं रेल


  • आशीष भार्गव,उप सचिव, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय






  • पहली बार कोई प्रमोटी आईएएस अफसर को डेपुटेशन पर भेजा गया था





    दिसंबर 2022 में पहली बार किसी प्रमोटी आईएएस को केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर भेजा गया था। इसमें 2013 बैच की आईएएस रूही खान की नियुक्ति केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में भेजा गया था। रूही डिप्टी सेक्रेटरी बनाई गई थीं। इससे पहले केंद्र सरकार केवल आईएएस अफसरों को ही डेपुटेशन पर लेती थी।



    Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश समाचार MP cadre officers IAS officers of MP made secretaries in the center many officers on deputation एमपी कैडर के अफसर एमपी के आईएएस अफसर केंद्र में सचिव बनाए गए प्रतिनियुक्ति पर कई अफसर