JABALPUR:महात्मा गांधी की याद में 3 पत्रकार निकाल रहे गांधी पदयात्रा, कल करेंगे 15 किलोमीटर लंबा मार्च

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:महात्मा गांधी की याद में 3 पत्रकार निकाल रहे गांधी पदयात्रा, कल करेंगे 15 किलोमीटर लंबा मार्च

Jabalpur. 21 अगस्त को जबलपुर में गाँधी पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है।  ‘हाँ मैं गाँधी’ इस संकल्प के साथ, युवा पीढ़ी को महात्मा गाँधी के विचारों से जोड़ने के लिए तीन पत्रकार साथी काशीनाथ, गंगा चरण मिश्र और रविंद्र दुबे गाँधी पैदल मार्च  निकाल रहे हैं। 21 अगस्त को सुबह 8 बजे टाउन हॉल स्थित गाँधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे। यह मार्च टाउन हॉल से शुरू होकर तिलवारा स्थित त्रिपुरी स्मारक तक होगा। 





 15 किलोमीटर का यह मार्च टाउन हॉल, अंधेरदेव, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक, तीन पत्ती चौक, ब्लूम चौक, शास्त्री ब्रिज, आदि शंकराचार्य  चौक, छोटी लाइन,  महानद्दा, दशमेश द्वार, एल आई सी, बेदी नगर, सूपाताल, त्रिपुरी चौक, मेडिकल तिराहा, नेता जी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा, बाजना मठ, शाह नाला, लिटिल वर्ल्ड स्कूल से होता हुआ गाँधी स्मारक तिलवारा पहुंचेगा। 





इसमें जबलपुर के विभिन्न संगठनों के युवा और गाँधी विचार से सहमत समाजसेवी सम्मिलित हो रहे हैं। दोपहर 12 बजे समापन स्थल पर समाजवादी चिंतक विचारक साथी रघु ठाकुर का ‘गाँधी आज क्यों जरूरी’ विषय पर व्याख्यान होगा। गाँधी स्मारक पर ही गाँधी भंडारा का आयोजन भी किया गया है। आजादी के 75वें साल पर गांधी की महत्ता को युवा पीढ़ी न भुलाए इसके लिए शहर के तीन पत्रकारों ने इस मार्च के जरिए गांधी का संदेश लोगों तक  पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। शहर में रविवार को होने जा रहे इस आयोजन की भी काफी चर्चा है। 





जगह-जगह किया जाएगा स्वागत





महात्मा गांधी की याद में की जा रही इस पदयात्रा को समाजसेवी भी हाथोंहाथ ले रहे हैं जिसके तहत इस पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत करने की तैयारी हो रही है। अनेक संगठनों ने भी इस पदयात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील अपने सदस्यों से की है। 



Jabalpur News Jabalpur जबलपुर Mahatma Gandhi गांधी पैदल मार्च GANDHI PAIDAL MARCH YES I AM GANDHI 3 JOURNALIST ANNOUNCED MARCH ‘हाँ मैं गाँधी’ तीन पत्रकार टाउन हॉल गाँधी भंडारा