/sootr/media/post_banners/4f3974484474a3b684e249f7a62ab0ca966f9eab7960b1b3d3b66679cd7630ac.jpeg)
सचिन त्रिपाठी, SATNA. छतरपुर के नौगांव थाने के टोल प्लाजा पर रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में सतना की विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर केशव देव शुक्ला सहित 3 की मौत हो गई। जूनियर इंजीनियर केशव देव सतना के बिरसिंहपुर विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ थे। वे अपने दो दोस्तों के साथ पीतांबरा माई के दर्शन करने के लिए दतिया गए थे। उन्होंने 3 दिन पहले ही नई कार खरीदी थी।
दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत, JE ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
सतना लौटते वक्त छतरपुर के नौगांव थाने के टोल प्लाजा के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में सामने बैठे नीरज और दीपू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जूनियर इंजीनियर केशव देव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। केशव देव रीवा के शक्ति नगर उर्रहट के रहने वाले थे।
5 साल पहले सतना में हुई थी JE केशव की पोस्टिंग
सतना सर्किल के बिरसिंहपुर में पदस्थ केशव देव शुक्ला क्रिकेटर भी थे। उनके साथ काम कर चुके अजय दुबे ने बताया कि रीवा रीजन की टीम में वे ऑलराउंडर की भूमिका अदा करते थे। 5 साल पहले ही उनकी सतना में पोस्टिंग हुई थी।