अतुल अग्रवाल, SAGAR. सागर के गौरझामर थाना (Gourjhamar Police Station) क्षेत्र के ग्राम मढ़ी पिपरिया (Marhi Pipariya) में 11 अगस्त को दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में कुएं (Well) में पानी की मोटर निकालने उतरे पिता-पुत्र समेत तीन लोग दम घुटने से पानी में डूब गए। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने तीनों के शव को करीब 4 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद एक-एक कर बाहर निकाला। पुलिस ने केस दर्ज कर शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
कुएं में पंप फिट करने उतरे थे
कुएं में मोटर पंप फिट करने तीन लोग एक साथ उतरे थे। कुएं के भीतर दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। मृतकों में खिलान लोधीम (Khilan Lodhi) उम्र 65 साल, नेतराम लोधी (Netram Lodhi) उम्र 28 साल और सुनील पटेल 25 साल हैं।
ग्रामीणों का राहत कार्य रहा असफल
घटना की जानकारी ही ग्रामीणों ने तीनों को बचाने और निकालने का प्रयास किया। कुआं गहरा और सकरा होने के कारण नीचे उतरे लोगों को बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों द्वारा तीनों व्यक्तियों को निकालने के प्रयास असफल होने के बाद राहत एवं बचाव दल और पुलिस को सूचना दी गई। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम गांव पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला गया