SAGAR : निर्माणाधीन इमारत की छत बनाते वक्त ही ढह गई, 3 मजदूर दबे; रेस्क्यू टीम ने सभी को मलबे से बाहर निकाला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SAGAR : निर्माणाधीन इमारत की छत बनाते वक्त ही ढह गई, 3 मजदूर दबे; रेस्क्यू टीम ने सभी को मलबे से बाहर निकाला

रमन अग्रवाल, SAGAR. सागर की नई गल्ला मंडी में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत बनाते वक्त छत ढह गई। हादसे में 3 मजदूर मलबे में दब गए जिन्हें रेस्क्यू टीम ने मलबे से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसा क्यों और किस कारण से हुआ ये अभी साफ नहीं हो पाया है। प्रशासन ने पूरे मलबे की छानबीन की। राहत की बात है कि कोई और मजदूर मलबे में नहीं दबा है।



घटना के वक्त 30 मजदूर कर रहे थे काम



गल्ला मंडी के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में 30 मजदूर काम कर रहे थे। परिसर में लाइट नहीं होने से बचाव कार्य में परेशानी भी आई। सभी मजदूर सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।


MP News मध्यप्रदेश MP Sagar News Sagar मध्यप्रदेश की खबरें सागर की खबरें sagar accident sagar news in hindi 3 laborers buried roof building under construction सागर सागर की घटना मध्यप्रदेश सागर की खबरें 3 मजदूर दबे निर्माणाधीन इमारत में हादसा