MP में आज से आशीर्वाद यात्रा: सिंधिया समेत 3 मंत्री सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे

author-image
एडिट
New Update
MP में आज से आशीर्वाद यात्रा: सिंधिया समेत 3 मंत्री सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे

मोदी सरकार के मंत्री 16 अगस्त से आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे। इस यात्रा का मकसद जनता का आशीर्वाद लेना और केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाना है। इसमें तीन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार और एसपी सिंह बघेल यात्रा पर निकलेंगे। इसकी शुरुआत केंद्रीय कानून एवं विधि राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ग्वालियर से करेंगे। बघेल दतिया की पीतांबरा माई के दर्शन करने के बाद यात्रा की शुरूआत करेंगे। यात्रा 16 से 24 अगस्त तक चलेगी।

शिवराज भी होंगे शामिल

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की यात्रा देवास से 17 अगस्त को शुरू होगी। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। सिंधिया की यात्रा देवास से शुरू होकर इंदौर में खत्म होगी। सामाजिक न्याय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक 19 अगस्त को ग्वालियर से यात्रा की शुरूआत करेंगे।

यात्रा में शहीदों के घर भी शामिल

जन आशीर्वाद यात्रा में मंदिर, मठ, गुरुद्वारा और शहीदों के घर भी शामिल हैं। इन स्थानों पर मंत्री कुछ समय के लिए रुकेंगे और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बतायेंगे। बीजेपी ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 43 नए मंत्रियों के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की योजना बनाई है। जिन प्रदेशों में यात्रा होनी है, वहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम को यह जिम्मेदारी दी गई है।

Madhya Pradesh आशीर्वाद यात्रा ग्वालियर में शुरूआत चुनाव की आशीर्वाद यात्रा Aashirwad yatra sindhiya