चंद्रशेखर सोलंका. रतलाम। फिल्म अपरिचित में नर्क की सजा के आधार पर एक सीन था। जिसमें खोलते तेल में डूबोकर युवक को मार दिया जाता है। रतलाम में भी एक ऐसी ही हत्या का मामला सामने आया है। यहां शादी में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि युवक को खोलते पानी के तवेले में फेंक दिया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर आक्रोश जताया। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में 28 फरवरी को युवक का अंतिम संस्कार हुआ।
ये है पूरा मामला: बाजना थाना इलाके के आदिवासी बाहुल्य गांव सेमलिया में 4 दिन पहले एक वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें केलकच्छ निवासी कैलाश का विवाद दिनेश समेत तीन लोगों से हुआ। यहां चावल उबालने के लिए तपेले में पानी खोलाया जा रहा था। विवाद बढ़ने के बाद दिनेश और उसके साथियों ने कैलाश को उठाकर गर्म पानी में फेंक दिया। जिसमें कैलाश बुरी तरह झुलस गया। परिजन कैलाश को बाजना अस्पताल ले गए। यहां से कैलाश को कोजिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद इंदौर में कैलाश ने दम तोड़ दिया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार: रतलाम SP अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने धारा 307 में मामला दर्ज किया था। इसके बाद धारा 302 भी बढ़ा दी गई। इसमें तीन आरोपियों के नाम सामने आए थे। तीनों को कल ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, कैलाश की मौत के बाद से ही केलकच्छ के ग्रामीणों में हत्या को लेकर आक्रोश है। रविवार को बाजार बंद कर इकठ्ठा हो गए। मामला गरमाते देख भारी पुलिस बल केलकच्छ भेजा गया।