Jabalpur. जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में दनादन सुअरमार बमों के धमाकों से दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर विश्वविद्यालय पहुंचे और कैंटीन परिसर के पास एक के बाद एक 4 देशी सुअरमार बम फेंके। इस दौरान इन बमों में से दो में काफी तेज धमाका हुआ जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। घटना के बाद बम फेंकने वाले युवक बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने दो जिंदा देशी बम बरामद किए हैं जो फटे नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
एनएसयूआई पदाधिकारी के सामने हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई के पदाधिकारी अरशद अंसारी मौके पर मौजूद थे। वे जैसे ही कैंटीन के अंदर प्रवेश कर रहे थे उसी वक्त यह घटना हुई। बम के धमाकों से कैंटीन परिसर गूंज गया और चीख पुकार मच गई। थोड़ी देर बाद लोग बाहर निकले तो देखा कि दो जिंदा बम जमीन पर पड़े हुए थे। घटना की सूचना तत्काल सिविल लाइन थाने को दी गई।
- यह भी पढ़ें
दो जिंदा बम हुए बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस ने जिंदा बम बरामद करते हुए विश्वविद्यालय के सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए हैं। जिनके जरिए हमलावरों का सुराग पता लगाने की कोशिश जारी है। वहीं हमलावर किसे निशाना बनाने आए थे, इसका पता नहीं लग पाया है। कैंटीन परिसर में मौजूद किसी शख्स ने पुलिस को यह शिकायत नहीं की कि यह हमला उसे निशाना बनाकर किया गया था।
एसपी को ज्ञापन सौंपेगी एनएसयूआई
उधर एनएसयूआई के अरशद अंसारी ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। उन्होंने इस घटना को बेहद गंभीर करार दिया और इस संबंध में संगठन के बैनर तले एसपी से विश्वविद्यालय की सुरक्षा को मजबूत करने ज्ञापन सौंपने की बात कही है। उधर इस घटना को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी गंभीरता से लिया है। माना जा रहा है कि छात्रों की आपस की लड़ाई के चलते यह वारदात हुई है।