शेख फरीद, CHHINDWARA. छिंदवाड़ा में पर्यटन स्थल देवरानी दाई में हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे 3 लोगों की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। एक युवक और 3 बच्चे पानी के गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे और गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। 3 की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
छिंदवाड़ा के देवरानी दाई पिकनिक मनाने पहुंचे तीन बच्चे और एक युवक की डूबने से मौत हो गई है।
.
.
.#TheSootr #TheSootrDigital #MadhyaPradesh #छिंदवाड़ा #ChhidwaraCase #ShivrajSinghChouhan #NarendraModi #RahulGandhi #kamalnath #JansamparkMP #BJP4MP #Congress #MPNews… pic.twitter.com/QzE786Jgvg
— TheSootr (@TheSootr) April 1, 2023
गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए लोग
परासिया के डूंगरिया में देवरान दाई कुंड में एक युवक और 3 बच्चे पिकनिक मनाने आए थे। वे लोग पानी से भरे गड्ढे में नहाने के लिए उतरे। वे गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और डूब गए। 3 की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे परासिया के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
ये खबर भी पढ़िए..
देवरानदाई में पहले भी हो चुके हैं हादसे
देवरानदाई का कुंड में पहले भी हादसे हो चुके हैं। लोग यहां पर पिकनिक मनाने आते हैं और गहरे पानी में उतर जाते हैं। चारों लोगों के डूबने की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गईं। फौरन लोगों को बाहर निकाला। चांदामेटा के रितिक मालवीय, छिंदवाड़ा की स्नेहा निर्मलकर और पवन रजक की मौत हो गई।