REWA : नदी के पाट में मस्ती, कूदते ही तेज बहाव में बहे 4 दोस्त, लोग 2 को बचा पाए, 2 की मिले शव

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
REWA : नदी के पाट में मस्ती, कूदते ही तेज बहाव में बहे 4 दोस्त, लोग 2 को बचा पाए, 2 की मिले शव

REWA. कम उम्र के चार दोस्तों की मस्तियां अचानक मातम में बदल गईं। ये दोस्त मस्ती के मूड में रीवा शहर की बीहर नदी पहुंच गए थे। नहाते समय एकाएक आए पानी के बहाव में बह गए। यह देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने दो को सुरक्षित बचा लिया लेकिन दो बच्चे बह गए। सूचना मिलते ही डायल 100 और होमगार्ड के गोताखोर घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके अलावा बचाव के लिए राज्य आपदा बचाव दल को भी बुलाया गया।



एसडीआरएफ ने टॉर्च की रोशनी में की तलाशी



राज्य आपदा बचाव दल ने बच्चों को ढूढ़ने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया तब कहीं जाकर एक बच्चे का शव तलाश पाई बताया गया है कि करीब 6 घंटे में ही एक बच्चे की लाश मिली जबकि  दूसरे बच्चे की तलाश टार्च की रोशनी में रात भर चलती रही लेकिन बचाव दल को कामयाबी नहीं मिली।



20 फीट नीचे मिली दूसरे बच्चे की लाश



दूसरे दिन बचाव दल ने फिर प्रयास शुरू किया और 18 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे की लाश भी मिली। लाश 20 फ़ीट नीचे पत्थरों में दबी हुई थी।  पुलिस ने मीडिया को बताया कि दीपांशु कुशवाहा (15) निवासी गोविंदगढ़ वर्तमान में समान और  कृष ताम्रकार (13) निवासी समान की लाश बरामद कर ली गयी है।दोनों की लाश पीएम पश्चात परिजनों को सौंप दी गई है।




MP News Rewa News रीवा न्यूज़ Mp latest news in hindi Rewa city सिविल लाइन पुलिस Beehar river Char bachhe SDRF TEAM बीहर नदी रीवा शहर एसडीआरएफ टीम डायल 100 पिकनिक स्पॉट