SHEOPUR: नहाने गईं 4 बच्चियां नदी में बहीं, 1 की मौत, दो अब भी लापता

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
SHEOPUR: नहाने गईं 4 बच्चियां नदी में बहीं, 1 की मौत, दो अब भी लापता

sheopur.मध्य प्रदेश के श्योपुर की सीप नदी(sheep river) में चार बच्चियां बह गईं। हादसे में एक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एक बच्ची को बचा लिया, पर दो बच्चियों को नहीं तलाशा जा सका था।  एएसपी प्रेमलाल पुर्बे(ASP Premlal Purbe) का कहना है कि नदी पर नहाते समय यह घटना हुई है। एक बच्ची के शव(dead body) को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दो की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई बारिश की वजह से सीप नदी का जलस्तर(water level) अचानक बढ़ गया। जिसे देखने और नदी के पानी में नहाने के लिए शनिवार को मयापुर गांव के ग्रामीण और बच्चे नदी के किनारे पहुंच गए। 



तभी 4 बच्चियां नदी के तेज बहाव में बहने लगीं, जिन्हें देखकर ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी और एक बच्ची को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया जबकि ललिता नाम की दूसरी बच्ची की मौत हो गई। रानी और रीना का कई घंटों बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। जिनकी तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है। देहात थाना पुलिस ने मृतक बालिका ललिता के शव का पीएम करवा कर अन्य बच्चियों की तलाश तेज कर दी है।



लगातार बढ़ रहीं हैं घटनाएं 




प्रदेश के कई जिलों से डूब की चपेट में आने की घटनाएं बार-बार सुनने में आ रही हैं। बीते दिनों ही छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में भी हादसा हुआ था। यहां नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई थी।


Sheopur News श्योपुर न्यूज सीप नदी girls drowned sheep river drowning incident in sheopur बच्चियां नदी में बहीं श्योपुर में डूबने की घटना सीप नदी में चार बच्चियां बहीं तेज बहाव में बच्चियां बहीं चार बच्चियां नदी में गिरीं