INDORE : धार के कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने की जांच करेगी 4 सदस्यीय कमेटी, निर्माण की गुणवत्ता और जिम्मेदारों की देगी रिपोर्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : धार के कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने की जांच करेगी 4 सदस्यीय कमेटी, निर्माण की गुणवत्ता और जिम्मेदारों की देगी रिपोर्ट

INDORE. धार में कारम नदी पर बने 304 करोड़ के बांध के क्षतिग्रस्त होने की जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया है। सरकार ने 15 अगस्त को पूरे मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। टीम से 5 दिन में पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है जिसमें बांध के क्षतिग्रस्त होने की वजह, निर्माण की गुणवत्ता और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।




4 सदस्यीय जांच कमेटी।

4 सदस्यीय जांच कमेटी।




जांच दल में ये अधिकारी शामिल



4 सदस्यीय जांच दल में आशीष कुमार (अपर सचिव जल संसाधन विभाग) की अध्यक्षता में दीपक सातपुते, चीफ इंजीनियर जल संसाधन, अनिल सिंह संचालक बांध सुरक्षा को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। ये दल 5 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगा। खास बात ये है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों इसलिए जांच में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी जांच किए जाने को कहा गया है।



कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप



निर्माणाधीन बांध में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर जवाब मांगा है। सलूजा ने लिखा कि 304 करोड़ पानी में बह गए और भाजपा सरकार जश्न मना रही है। कोई यही नहीं बता रहा कि आखिर यह परिस्थिति बनी क्यों, घटिया निर्माण क्यों होने दिया गया, भ्रष्टाचार की राशि किस-किसने डकारी। अशोक भारद्वाज किस मंत्री का खास, मामा के चहेते किस करीबी को मोटा हिस्सा दिया। उन्होंने कई सवाल उठाते हुए पूछा है कि 304 करोड़ रुपए में बना बांध फूट गया है इसकी रिपेयरिंग में सरकार के डेढ़ करोड़ खर्च हुए जबकि 50 करोड़ से ज्यादा के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस बांध से 42 गांव के किसानों को जो पानी मिलना था वो बहा दिया गया। सरकार को इन सारे सवालों के जवाब देने होंगे।




— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 15, 2022


MP News मध्यप्रदेश MP इंदौर Indore MP Government corruption karam dam कारम डैम Dhar धार जांच Damage investigate 4 member committee Report डैम क्षतिग्रस्त होने की जांच निर्माण की गुणवत्ता 4 सदस्यीय जांच समिति