राहुल गढ़वाल. 26 मार्च से आईपीएल (ipl 2022) का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा मंच होता है। कई युवा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। भारत का हर युवा क्रिकेटर साल भर आईपीएल का इंतजार करता है। इस बार आईपीएल में मध्यप्रदेश के चार खिलाड़ी अपने खेल का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में 8 नहीं बल्कि10 टीमों के बीच खिताब के लिए जंग होगी।
कौन हैं मध्यप्रदेश के 4 खिलाड़ी: आईपीएल के 15वें सीजन में मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के 4 खिलाड़ी नजर आएंगे, जिसमें दो बड़े सितारे हैं और दो खिलाड़ियों की पहली बार आईपीएल में एंट्री हुई है। इंदौर (indore) के तेज गेंदबाज आवेश खान (avesh khan) और इंदौर के ऑलराउंडर वेंकेटेश अय्यर (venkatesh iyer) ने आईपीएल के पिछले सीजन में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी। इस सीजन में आवेश खान को लखनऊ सुपरजाइंट्स (lucknow super giants) की टीम ने 10 करोड़ में खरीदा है और वेंकेटेश अय्यर को कोलकाता नाइटराइडर्स (kolkata knight riders) ने 8 करोड़ में रिटेन किया है। वहीं सिवनी के अरशद खान और रीवा के कुलदीप सेन की आईपीएल में पहली बार एंट्री हुई है। दोनों अपने बेस प्राइज 20 लाख में बिके हैं। गेंदबाज अरशद खान को मुंबई इंडियंस (mumbai indians) और कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) ने खरीदा है।
पिछले सीजन में आवेश का जलवा: आईपीएल 2021 में आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे। इंदौर के आवेश खान पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे थे। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम का टिकट मिला था। आवेश खान के आईपीएल करियर को देखा जाए तो वे अब तक 25 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं।
IPL 2021 के दूसरे चरण में छाए वेंकेटेश: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित करना पड़ा था। कुछ समय बाद जब कोरोना की रफ्तार धीमी हुई तब आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में खेला गया। कोलकाता नाइटराइडर्स (kkr) ने दूसरे चरण में इंदौर के वेंकेटेश अय्यर को बतौर ओपनर टीम में मौका दिया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। वेंकेटेश अय्यर ने 10 मैचों में 370 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी लगाई। वेंकेटेश का बल्लेबाजी औसत 41.11 और स्ट्राइक रेट 128.47 रहा। गेंदबाजी में वेंकेटेश ने 3 विकेट भी लिए थे।
रीवा के कुलदीप सेन पर नजरें: राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) ने रीवा के मध्यम तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को खरीदा है। कुलदीप सेन सटीक इनस्विंग यॉर्कर डालते हैं। इसके अलावा गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं। लंबा कद होने की वजह से उन्हें पिच से अतिरिक्त उछाल मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है। कुलदीप सेन बीच के ओवर और डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी करते हैं। मध्यप्रदेश (mp) की रणजी टीम से खेलते हुए कुलदीप सेन ने 14 मैचों में 43 विकेट अपने नाम किए हैं। कुलदीप के पिता रीवा में हेयर सैलून चलाते हैं।
सिवनी के अरशद खान से उम्मीदें: मुंबई इंडियंस (mumbai indians) की टीम ने सिवनी के गोपालगंज के ऑलराउंडर मोहम्मद अरशद खान को खरीदा है। अरशद बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं और बल्लेबाजी में लंबे हिट लगाने की क्षमता रखते हैं। अरशद खान जब 8 साल के थे तब उनके पिता अशफाक खान उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए लेकर जाते थे। मोहम्मद अरशद खान ने अपने पिता से क्रिकेट की बारीकियां सीखी। मोहम्मद अरशद खान ने 2021 में मध्यप्रदेश की रणजी टीम में डेब्यू किया था।
16 की लिस्ट, 9 की बोली लगी, सिर्फ 3 बिके: मध्यप्रदेश की ओर से आईपीएल की नीलामी के लिए 16 खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई थी। जिसमें से 9 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया था। मध्यप्रदेश के 9 खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी नीलामी में बिके और 6 अनसोल्ड रहे। आवेश खान, कुलदीप सेन और अरशद खान को नीलामी में खरीदा गया। इसके अलावा इंदौर के रजत पाटीदार (rajat patidar), होशंगाबाद के राहुल चंद्रोल (rahul chandrol), उज्जैन के पार्थ सहानी (parth sahani), रतलाम के आशुतोष शर्मा (ashutosh sharma), शहडोल के कुमार कार्तिकेय सिंह (kumar kartikeya singh) और आगर मालवा के इशान अफरीदी (ishan afridi) अनसोल्ड रहे।