मुरैना में 4 पुलिसकर्मियों की मौत: तेज स्पीड डंपर में घुसी उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी

author-image
एडिट
New Update
मुरैना में 4 पुलिसकर्मियों की मौत: तेज स्पीड डंपर में घुसी उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी

मुरैना. यहां के बानमोर में उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ बड़ा हादसा हो गया है। उनकी गाड़ी डंपर में पीछे से घुस गई और तीन पुलिस जवानों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान और यूपी के सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घटना में घायलों के परिवार वालों को सहायता राशि दी जाएगी। सीएम शिवराज ने मृतकों के शवों को उनके गृह जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला

पुलिस टीम एसआई (SI) मनीष सिंह के नेतृत्व में ग्वालियर जा रही थी। आगे मनीष बैठे थे और पीछे की सीट पर हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल पवन चाहर, कॉन्स्टेबल रामकुमार बैठे थे। गाड़ी को एक प्राइवेट ड्राइवर चला रहा था। रात 3.30 बजे पुलिसकर्मी मुरैना पार करके बानमोर पहुंचे थे। उनकी कार के आगे एक डंपर चल रहा था। कार और डंपर दोनों की स्पीड लगभग 60 किमी प्रति घंटा थी।

अचानक डंपर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाते ही कार पीछे से डंपर में जा घुसी। दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और कॉन्स्टेबल पवन चाहर की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और सिपाही रामकुमार को ग्वालियर भेजा। जहां ड्राइवर की मौत हो गई। रामकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सहायता राशि देने के दिए निर्देश

सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों राज्यों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाकर घायल पुलिसकर्मियों के उपचार का समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दिवंगत पुलिसकर्मियों के शरीर को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। वहीं सभी प्रभावितों को सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

The Sootr Morena UP police sadak hadsa 4 are dead both CM console