बैतूल: डैम में डूबने से परिवार के 4 बच्चों की मौत, घर पर बिना बताए गए थे नहाने

author-image
एडिट
New Update
बैतूल: डैम में डूबने से परिवार के 4 बच्चों की मौत, घर पर बिना बताए गए थे नहाने

बैतूल जिले के पाढर में एक दर्दनाक घटना में दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। डैम में नहाने गए परिवार के 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ये चारों भाई बहन थे। तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक चारों घर पर बिना बताए डैम में नहाने गए थे। बच्‍चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

3 के शव बरामद, एक की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को पाढर के रहने वाले निखिल धौलपुरी (18) प्रतीक धौलपुरी (14) आयशा (14) और कशिश (18) डैम पर नहाने गए थे। निखिल और प्रतीक सगे भाई थे। गुरुवार को कशिश और आयशा मां के साथ अपने मामा के यहां पाढर आई थीं। इसी दौरान चारों डैम में नहाने चले गए। इस बात का घर में किसी को भी पता नहीं था। काफी देर तक नहीं लौटे तो उन्हें घर वालों तलाश शुरु की। जहां डैम के किनारे उनके कपड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रेस्कयु टीम ने निखिल, प्रतीक और आयशा के शव निकाल लिए हैं वहीं कशिश की तलाश जारी है। 

dam Betul dam 4 siblings drowning in dam
Advertisment