भोपाल. 13 जनवरी को मध्यप्रदेश में कोरोना (mp corona case) के 4 हजार 37 नए मामले सामने आए। इसमें तीन मंत्रियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग, जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल भी संक्रमित मिले (3 minister corona) हैं। वहीं, नए साल में यानी 1 जनवरी से 13 जनवरी तक 240 टीनएजर (teenager Vaccination) और बच्चे संक्रमित मिले हैं।
48 जिलों में संक्रमित: 13 जनवरी को प्रदेश के 48 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर (Indore corona Positive) में 1104 केस सामने आए। इसके अलावा भोपाल में 863, ग्वालियर 584, जबलपुर 277, सागर 133, उज्जैन में 107 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा 42 जिलों में 100 कम संक्रमित मिले हैं। पॉजीटिविटी दर 5.1 प्रतिशत हैं।
वैक्सीनेशन में पिछड़ने पर कार्रवाई: टीएनजर्स के वैक्सीनेशन में पिछड़ने पर गुना (Guna vaccination) में बड़ी कार्रवाई की गई। यहां के 6 स्कूलों पर एक्शन लिया है। कुंभराज इलाके में टारगेट पूरा नहीं होने पर प्राइवेट स्कूल का ऑफिस सील कर दिया गया। एक अन्य स्कूल का रिकॉर्ड जब्त किया गया है। शहर में 4 प्राइवेट स्कूल का SDM ने इंस्पेक्शन कर प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है। टीनएजर्स के वैक्सीनेशन में पिछड़ने पर प्रदेश में यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
सीएम की समीक्षा बैठक: सीएम शिवराज (CM Shivraj) कोरोना के बिगड़ते हालातों को लेकर 15 जनवरी को मीटिंग करेंगे। इसमें सीएम प्रदेश के मंत्रियों, सभी कलेक्टरों, कमिश्नरों और गांव के नेताओं तक से चर्चा करेंगे। बैठक सुबह 10 बजे से होगी। इसमें सभी मंत्री, जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, संभागायुक्त, जिला कलेक्टर, ग्राम स्तरीय अधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।