बुरहानपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में तेज हवा से गिरा पंडाल, 4 महिलाएं घायल; एक की हालत गंभीर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बुरहानपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में तेज हवा से गिरा पंडाल, 4 महिलाएं घायल; एक की हालत गंभीर

संजय वारुदे, BURHANPUR. बुरहानपुर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में एक हादसा हो गया। शिव महापुराण के दौरान तेज हवा से पंडाल गिरने से 4 महिलाएं घायल हो गईं। एक महिला की हालत गंभीर है। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक तेज हवा से पंडाल गिर गया। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।



4 महिलाएं घायल, 1 की हालत गंभीर



पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। कथास्थल पर भारी भीड़ हो गई थी। दोपहर में 2 बजे से शिव महापुराण की कथा शुरू होने वाली थी। कुछ भक्त पीछे के पंडाल में एलईडी के आसपास बैठ गए थे। अचानक तेज हवा से पंडाल गिर गया। एलईडी महिला भक्तों के ऊपर गिर पड़ी। 2 महिलाएं एलईडी के नीचे दब गईं थी जिन्हें बाहर निकाला गया।



घायलों को फौरन पहुंचाया अस्पताल



बजरंग दल और सुरक्षा में जुटे कार्यकर्ता पंडाल गिरते से ही मदद के लिए दौड़े थे। उन्होंने महिलाओं को कपड़े के सहारे भीड़ से बाहर निकालकर लाए और जिला अस्पताल पहुंचाया। बाकी कार्यकर्ता और भक्तों ने पंडाल को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की जिससे कथा में कोई रुकावट ना आए।



ये खबर भी पढ़िए..



शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का बड़ा बयान, कहा- मोहन भागवत और RSS को ज्ञान और जानकारी का अभाव



बुलढाणा और नर्मदापुरम की महिलाएं घायल



पंडाल में एलईडी की चपेट में आई 2 महिलाओं को कथा स्थल पर प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बाकी 2 महिलाओं को कथा स्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। 1 महिला की हालत गंभीर है।



पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं- हर समस्या का हल, एक लोटा जल



सीहोर वाले महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए देभभर से लोग आते हैं। दूर-दूर से लोग उन्हें सुनने के लिए आते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भारी भीड़ होती है। यहां तक कि वेटिंग भी चलती है। पंडित प्रदीप मिश्रा कथा के दौरान कई टोटके बताते हैं। उनके टोटके अपनाकर कई भक्तों को फायदा भी होता है और पंडित प्रदीप मिश्रा पर भरोसा बढ़ता है। पंडित प्रदीप मिश्रा का दावा है कि महादेव को एक लोटा जल रोज चढ़ाओ और सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।



बेलपत्र और शहद वाले टोटके ने बटोरी थीं सुर्खियां



कथावाचक प्रदीप मिश्रा का शहद और बेलपत्र वाले टोटके ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। प्रदीप मिश्रा का दावा है कि परीक्षा के दिन बेलपत्र में शहद लगाकर शिवलिंग पर चिपकाने से परीक्षा में सफलता मिलती है।


Pandit Pradeep Mishra पंडित प्रदीप मिश्रा Pandal collapse in Burhanpur Shiv Mahapuran katha Pradeep Mishra Shiv Mahapuran 4 women injured 1 woman in critical condition बुरहानपुर में शिव महापुराण कथा प्रदीप मिश्रा की कथा में पंडाल गिरा पंडाल गिरने से 4 महिलाएं घायल