Narsinghpur, धर्मेश शर्मा. बुधवार को नरसिंहपुर में नर्मदा नदी के सूर्यकुंड घाट पर नहाने के लिए पहुंचे 4 युवक तेज बहाव में फंस गए। युवकों को नदी डूबता देख तेज बहाव के बावजूद स्थानीय मछुआरों ने 3 युवकों को तो बचा लिया लेकिन अथाह पानी में एक युवक लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।
राजस्थान के रहने वाले हैं युवक
नर्मदा के सतधारा स्थित सूर्यकुंड घाट में बुधवार को राजस्थान प्रांत के नागौर जिले के श्यामसर निवासी खोजाराम पिता नारायण राम 28, रामनिवास 26, बुद्धाराम पिता तिलाराम 29 , गजेंद्र 19 बीकानेर व सुरेंद्र पिता बाबूराम श्यामसर नहाने आए थे। सभी लोग नरसिंहपुर में रहकर फर्नीचर बनाने का कार्य करते हैं। स्नान के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। 4 युवकों को एक साथ डूबते हुए घाट के पास मौजूद स्थानीय मछुआरे राव साहब नौरिया और सुन्ने नौरिया ने अपनी जान की परवाह किए बिना दोनों ने नर्मदा में छलांग लगाईए तीनों को सुरक्षित घाट पर पहुंचा दिया। लेकिन नर्मदा के तेज बहाव में खोजाराम डूबकर लापता हो गया है। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम स्थानीय लोगों की मदद से डूबे युवक की तलाश कर रही है।
तेज बहाव के बावजूद नहीं मानते लोग
स्थानीय गोताखोरों का कहना है कि बरसात के समय नदी उफान पर रहती है बावजूद इसके लोग हैं कि मानते ही नहीं। जिस कारण हर साल नदी में कई लोगों की जान जाती है।