Sidhi. चुरहट-मोहनिया सड़क का मरम्मतीकरण लंबे समय से नहीं हो पा रहा है। खस्ताहाल सड़क राजनीतिक मुद्दा बनी रही लेकिन इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो सका है। लोक निर्माण विभाग ने मरम्मतीकरण के लिए 40 करोड़ की मांग की थी लेकिन 9 करोड़ 13 लाख की राशि मिलने पर आगे का काम शुरू नहीं हो सका है। पिछले 1 साल से राशि खाते में पड़ी हुई है।
NHI ने शुरू की प्रक्रिया
लोक निर्माण विभाग की मांग के बाद 9 करोड़ 13 लाख की राशि स्वीकृत तो हुई पर विभाग ने राशि को अपर्याप्त बताते हुए टेंडर कराने से मना दिया था। हालांकि साल भर बाद NHI ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। अप्रैल में टेंडर होने के बाद 18 मई को NHI ने स्वीकृति पत्र जारी कर दिया। अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में महीना भर और लग सकता है। इसके बाद संविदाकार निर्माण शुरू करेगा।
बाजार में सीसी, शेष का डामरीकरण
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्रा से चुरहट तक 22.20 किमी सड़क मार्ग के लिए स्वीकृत 9 करोड़ 13 लाख रुपए में से चुरहट बाजार क्षेत्र में 2.3 किलोमीटर, चुरहट बाजार क्षेत्र में आठ मीटर चौड़ी कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाएगा। शेष सड़क डामरीकरण की जानी है।
अक्सर होते हैं हादसे
राष्ट्रीय राजमार्ग-39 चुरहट-मोहनिया एक्सटेंशन सड़क जिसकी दूरी करीब 22 किमी है, सालों से खस्ताहाल स्थिति में है। सड़क मार्ग के खाईनुमा गड्ढों में वाहन हिचकोले मारते हुए चलते हैं। जर्जर सड़क के कारण जहां इस दूरी को तय करने में काफी समय लग जाता है, वहीं अक्सर सड़क हादसे भी होते रहते हैं।
खूब हुई राजनीति पर नहीं पड़ा असर
चुरहट-मोहनिया की खस्ताहाल सड़क को लेकर बीते विधानसभा चुनाव से ही राजनीति शुरू हुई पर सड़क की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के समर्थकों ने सड़क मरम्मतीकरण के लिए अभियान चलाया तो सत्ता पक्ष के स्थानीय विधायक और सांसद ने सड़क परिवहन मंत्रालय तक दौड़ लगाई लेकिन इसके बाद भी सफलता नहीं मिल सकी है। 9 करोड़ से ऊपर की राशि स्वीकृत होने के बाद करीब साल भर डंप पड़ी रही, जहां अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है। सड़क निर्माण कब तक पूरा होगा कहा नहीं जा सकता है।