Bhopal: मप्र  में कोरोना के 44 नए पॉजिटिव मिले, इंदौर में सबसे ज्यादा 11 मरीज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Bhopal: मप्र  में कोरोना के 44 नए पॉजिटिव मिले, इंदौर में सबसे ज्यादा 11 मरीज

Bhopal. मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। शनिवार को प्रदेश में 6973 जांच में 44 नए पॉजिटिव मिले है। इसमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव इंदौर में 11 आए है।



प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 15 मरीज भर्ती है। इनमें 2 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 42 हजार 779 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 31 हजार 794 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10337 की मौत हो चुकी है। शनिवार को 49 मरीज ठीक हुए। अभी प्रदेश में 248 एक्टिव केस हैं। 



15 जिलों में मिले नए संक्रमित



 प्रदेश में बालाघाट में 3, बैतूल में 1, भोपाल में 7, डिंडौरी में 2, गुना में 4, ग्वालियर में 3, हरदा में 1, होशंगाबाद में 2,इंदौर में 11, जबलपुर में 1, मंडला में 2, नरसिंहपुर में 1, रायसेन में 3, सीहोर में 1, शिवपुरी में 2 में संक्रमित मिले हैं।





सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें



दूसरी ओर मध्य प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि धीरे-धीरे कोरोना की विदाई हो रही है। कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रैनक एलची के मुताबिक, जिस प्रकार से मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े कम हो रहे हैं। उससे यह माना जा सकता है कि कोरोना की संभावित चौथी लहर आने से पहले ही समाप्त हो रही है।  हालांकि, अब भी सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण कदम जारी रखने होंगे। 




कोरोना मरीज कोरोना न्यूज Corona patient डरा रहा कोरोना कोरोना कोरोना का कहर मध्य प्रदेश में कोरोना मामले कोरोना न्यूज अपडेट corona positives Corona News corona news MP corona news update