Gwalior. नेशनल आर्म रेसलिंग में ग्वालियर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन 1 जून से 6 जून के बीच हैदरावाद स्थित गोच्चि वाली स्टेडियम में हुआ । इसमे ग्वालियर की चालीस सदस्यीय टीम ने 25 मेडल(Medal) जीतकर मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग( Madhya Pradesh Arm wrestling) का 44 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्हें बधाई देने प्री पंजा लीग की डायरेक्टर बॉलीबुड अभिनेत्री प्रीती जिंगियानी(Priti Jhangiyani) और कबड्डी लीग की डायरेक्टर निमिषा ग्वालियर पहुंची।
ग्वालियर में कुछ समय पहले ही ग्वालियर आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे Keshav Pandey के प्रयासों से यहाँ इसकी एकेडमी की स्थापना हुई और अब शानदार परिणाम भी सामने आने लगे हैं।
ये रहे ग्वालियर के दल के परिणाम
स्पेशल एबल केटेगरी में-
मनीष कुमार (Vikram Awardy) गोल्ड मैडल, अरविंद रजक वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट 2 गोल्ड, निरंजन गुर्जर गोल्ड व ब्रॉन्ज, राजेंद्र माहौर गोल्ड, दीपक शर्मा ब्रॉन्ज, मकरंद सिंह ब्रॉन्ज, अजीत प्रजापति ब्रॉन्ज, सीनियर मेंस केटेगरी में सचिन गोयल (Bharat Keshari) गोल्ड व सिल्वर, सुजीत माहौर गोल्ड, सचिन तोमर ब्रॉन्ज, उमेश पाल गोल्ड, यूथ बॉयज में जोगेन्द्र यादव (मि. ग्वालियर) गोल्ड व ब्रॉन्ज, जुनियर गर्ल्स में पूजा भदौरिया 2 गोल्ड, यूथ गर्ल्स में काजल तोमर ब्रॉन्ज, भावना गोस्वामी ब्रॉन्ज, जूनियर बॉयज में आयुष कौशल 2 गोल्ड, शिवम गुर्जर गोल्ड, अनिल सिंह सिल्वर एवं भरत भदौरिया Bharat Bhadoriya ने सिल्वर मेडल जीता। उक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश केरला के बाद पदक प्राप्त करने में देश में द्वितीय स्थान पर रहा जिसमें मध्य प्रदेश के दो अन्य मेडल आकाश यादव उज्जैन ब्रॉन्ज , महबूब खान भोपाल ब्रॉन्ज प्राप्त कर कुल पदक संख्या 27 रही।
अब जाएंगे एटलांटा और टर्की
उक्त खिलाड़ियों में से गोल्ड एवं सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी अक्टूबर माह में अटलांटा टर्की में संपन्न होने वाली वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 के लिए चयनित हुए हैं।
अगले माह ग्वालियर में होगा लीग रैंकिंग टूर्नामेंट
आर्म रेसलिंग खेल में ग्वालियर के परिणामों को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री एवं प्रो पंजा लीग की डायरेक्टर प्रीति जिंगयानी एवं प्रो कबड्डी लीग को संभालने वाली निमिषा ने बताया कि अब प्रो पंजा लीग जिसका रैंकिंग टूर्नामेंट 22 से 24 जुलाई को ग्वालियर के एलएनआईपीई में होगा और उसकी तैयारी शुरू हो गईं हैं।