MP के शिवपुरी में बंदूक की नोक पर 45 लाख की लूट, पड़ोसी निकला मास्टर माइंड

author-image
एडिट
New Update
MP के शिवपुरी में बंदूक की नोक पर 45 लाख की लूट, पड़ोसी निकला मास्टर माइंड

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास में कियोस्क संचालक (Kiosk Operator) को उसके घर में परिवार सहित बंधक बना लिया। बंधक बनाकर तीन हथियारबंद बदमाशों ने 45 लाख रूपए लूटने की घटना को अंजाम दिया था। लूट का मास्टर माइंड पड़ोसी ही है। घटना बीती रात यानि 4 फरवरी की बताई जा रही है। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर 18 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। तीन बदमाशों ने कियोस्क संचालक को एटीएम में रूपए फंसे होने का बहाना कर नीचे बुलाया और फिर बंधक बना लिया था। संचालक के घर के नीचे एटीएम मशीन है। उसमें कैस भरने के लिए रखे हुए 45 लाख रुपए लुटेरे लूटकर ले गए थे।





ऐसे बनाया था बंधक : एसबीआई बैंक (SBI Bank) के सामने रहने वाले कियोस्क संचालक विजय सिंघल ने बताया कि उसके घर के नीचे ही उसका कियोस्क सेंटर है। उसमें पास की एक दुकान में हिताची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। ऊपर की मंजिल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। रात करीब 11 बजे तीन लोग यहां आए और उसके कियोस्क के बाहर लिखे विजय सिंघल के नंबर पर कॉल किया। कॉल पर कहा कि हमारे एटीएम में रूपए फंस गए हैं। आप आकर थोड़ा मदद कर दो। इस पर विजय नीचे की मंजिल पर गए और जैसे ही नीचे आकर चैनल खोला तो विजय के हाथ पैर बांध दिए। विजय की आवाज सुनकर उसकी पत्नी पूजा आईं तो उसे भी बंधक बना लिया।





लुटेरों ने ली थी घर की तलाशी : इसके बाद लुटेरे उन्हें ऊपर की मंजिल पर ले गए यहां विजय के बच्चों को भी बांध दिया। इसके बाद अलमारी की चाबी लेकर घर की तलाशी शुरु की। नीचे स्थित एटीएम में रूपए रिफिल करने का टेडंर भी विजय के पास है। एटीएम के साथ कियोस्क के रूपए मिलाकर घर से 45 लाख रुपए रखे हुए थे। दो बैगों में बदमाश रूपए भरकर ले गए। तीनों ने अपने चेहरों के नकाब से ढक रखा था। लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। कियोस्क संचालक विजय के बेटे युग की रस्सी थोड़ी ढीली थी। जिससे उसने खुद को मुक्त कर लिया। इसके बाद उसने सभी लोगों को खोला। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी।



Madhya Pradesh sbi Bank मध्य प्रदेश shivpuri शिवपुरी police पुलिस एटीएम Theft चोरी ATM Kiosk Operator कियोस्क संचालक एसबीआई बैंक