MP के पन्ना में मिला 4.57 कैरेट का हीरा,अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख

author-image
एडिट
New Update
MP के पन्ना में मिला 4.57 कैरेट का हीरा,अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख

पन्ना. मध्य प्रदेश का पन्ना जिला दुनिया भर में हीरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर नोएडा (Panna) के रहने वाले राणा प्रताप सिंह (rana pratap singh) को एक हीरा (diamond) मिला है। ये हीरा 4.57 कैरेट का है। यह हीरा पन्ना की भरका उथली खदान (quarry) से मिला। राणा प्रताप सिंह ने इसे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कर दिया। यह हीरा 22 फरवरी को आयोजित होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा।





ये है पूरी कहानी : जानकारी के अनुसार राणा प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं। वह बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में पन्ना जिला का मनोज दास और सतना जिला का सत्यम काम करते हैं। इन दोनों लड़कों ने उन्हें पन्ना के हीरे के बारे में बताया। उन्हें पहले तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन लड़कों के बार-बार कहने पर उन्होंने पन्ना आकर हीरा खदान ली। उन्होंने अपना बिल्डिंग मटेरियल का काम अपने मुनीम को सौंपा और 9 सितंबर 2021 को हीरा कार्यालय से भरका नाम की जगह का पट्टा जारी करवाया। इस तरह हीरा खदान में काम शुरू हुआ। 





22 फरवरी को होगी नीलामी : करीब 4 महीने की मेहनत के बाद उन्हें 4.57 कैरेट का हीरा मिला। इस हीरे को 22 फरवरी को आयोजित होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा। नीलाम होने के बाद हीरा धारक राणा प्रपात सिंह को 12% रॉयल्टी और 1% का डीडीएस काटकर बाकी रकम उनके खाते में भेज दी जाएगी। हीरे की अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपए बताई जा रही है।





-पन्ना से गणेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट



 



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश पन्ना Panna Auction नीलामी Diamond हीरा Noida नोएडा खदान Mine Precious Rana Pratap Singh राणा प्रताप सिंह बेशकीमती