MP: स्कूल में 46 साल के टीचर की करतूत, 12वीं की छात्रा पर बनाया संबंध बनाने का दवाब

author-image
एडिट
New Update
MP: स्कूल में 46 साल के टीचर की करतूत, 12वीं की छात्रा पर बनाया संबंध बनाने का दवाब

शाजापुर (Shajapur) में एक टीचर की वाहियात करतूत सामने आई है। यहां के पोलायकलां स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुंदन वर्मा 20 सालों से फिजिक्स (Physics) का टीचर है। कुंदन 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा को 15 दिन से परेशान कर रहा था। वह छात्रा को स्कूल के कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत करता था। इसके साथ ही वह रात में वॉट्सऐप (WhatsApp) पर मैसेज भेजकर आई लव यू (Love u) बोलने की डिमांड करता था। 15 दिन बाद छात्रा ने हिम्मत दिखाकर अपने परिजन को आपबीति सुनाई। जिसके बाद 22 सितंबर को आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी देता था

आरोपी छात्रा पर संबंध बनाने का दवाब बनाता था। ऐसा न करने पर प्रैक्टिकल में कम नंबर देने और फेल करने की धमकी देता था। छात्रा को रोजाना वॉट्सऐप पर प्यार भरी बातें और आई लव यू कहने के लिए दबाव बनाता था। अंत में परेशान होकर पीड़िता ने पूरी घटना परिजन को बताई। जिसके बाद दूसरे ही दिन गुस्साएं परिजन स्कूल पहुंचे और टीचर की जमकर पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी टीचर गिरफ्तार

पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह मेरे साथ छेड़खानी कर रहे थे। गंदी-गंदी बात कर रहे थे और कल शाम को वॉट्सऐप पर मुझे आई लव यू बोला। मैंने कहा कि मैं इसकी शिकायत परिजन से करूंगी तो उसने फेल करने की धमकी दी। वहीं, चौकी प्रभारी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि पीड़िता ने अपने परिजन के साथ आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हमने पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शाजापुर में स्कूल टीचर स्कूल टीचर की करतूत school teacher viral सरकारी स्कूल bad school teacher shajapur school teacher Govt School The Sootr school teacher dirty chat शाजापुर के स्कूल