मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा स्पेशल मेंस 2019 से बाहर हो गए 478 उम्मीदवार, हर पेपर के साथ लगातार कम हो रहे अभ्यर्थी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा स्पेशल मेंस 2019 से बाहर हो गए 478 उम्मीदवार, हर पेपर के साथ लगातार कम हो रहे अभ्यर्थी

संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मेंस से 478 उम्मीदवार बाहर हो गए हैं। कुल उम्मीदवार 1816 थे, इसमें से परीक्षा के चौथे दिन 1338 उम्मीदवार ही पहुंचे। बाकी उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी है, यानि अब यह किसी भी पद की दौड़ से बाहर हो चुके हैं, क्योंकि परीक्षा नियमों के तहत हर पेपर में 40 फीसदी कटऑफ नंबर लाना जरूरी है, नहीं तो उसे फेल माना जाएगा, ऐसे में जिन्होंने परीक्षा नहीं दी वह अब किसी पेपर में भी अधिक अंक ले आएंगे तब भी वह फेल ही माने जाएंगे। 



देखिए किस तरह से कम होते जा रहे हैं उम्मीदवार




  • परीक्षा के पहले दिन 15 अप्रैल को 1816 में से 1414 उम्मीदवार शामिल हुए और 402 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे।


  • इंदौर में 953 में 772 उपस्थित रहे 181 गैर हाजिर।

  • भोपाल में 384 में से 291 उपस्थित व 93 गैर हाजिर रहे।

  • जबलपुर में 303 में से 210 उपस्थित व 93 गैर हाजिर रहे।

  • ग्वालियर में 176 में से 141 उपस्थित व 35 अनुपस्थित थे।



  • परीक्षा के चौथे दिन 18 अप्रैल को यह रही स्थिति




    • कुल 1816 में से 1338 उपस्थित रहे और 478 गैर हाजिर रहे।


  • इंदौर में 953 में से 727 उपस्थित व 226 गैर हाजिर थे।

  • भोपाल 384 में 282 उपस्थित व 102 अनुपस्थित थे।

  • जबलपुर 303 में से 195 उपस्थित व 108 अनुपस्थित रहे।

  • ग्वालियर में 176 में से 134 व 42 अनुपस्थित रहे।



  • अब साल 2020 के इंटरव्यू की तैयारी



    राज्य सेवा परीक्षा स्पेशल मेंस 2019 का अंतिम पेपर 20 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इसके बाद आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की तैयारी की जाएगी। यह इंटरव्यू 27 अप्रैल से 19 मई तक प्रस्तावित है माना जा रहा है जून प्रथम सप्ताह तक आयोग अंतिम रिजल्ट जारी कर भर्ती करने की स्थिति में होगा।



    मुश्किलों के बाद हो रही है स्पेशल मेंस 2019



    राज्य सेवा परीक्षा 2019 हाल के समय में सबसे ज्यादा पद 570 के लिए निकाली गई विज्ञप्ति थी, लेकिन कानूनी विवादों के चलते चार साल में भी इसमें अंतिम भर्ती नहीं हो सकी है। पहले इसकी मेंस हो गई और रिजल्ट भी निकल गया और उम्मीदवारों की इंटरव्यू प्रक्रिया भी शुरू हो रही थी तभी परीक्षा नियमों के चलते यह अटक गई। बाद में ओबीसी आरक्षण के पेंच फंस गया। आखिर में 87-13 फीसदी का फार्मूला आया और अक्टूबर 2020 में आयोग ने पुराने मेंस रिजल्ट को ही शून्य घोषित कर नए सिरे से नए फार्मूले से सफल घोषित सभी उम्मीदवारों की मेंस कराने का फैसल लिया। इससे नाराज हो पूर्व में सफल हो चुके उम्मीदवार हाईकोर्ट गए और वहां से फैसला उनके पक्ष में आया, आदेश हुए कि छह माह में स्पेशल मेंस की जाए और जो नए सफल उम्मीदवार है केवल उन्हें ही इसमें बैठाया जाए, पूर्व में सफल उम्मीदवारों की फिर से मेंस देने की जरुरत नहीं है। इसके बाद यह स्पेशस मेंस हो रही है। हालांकि कुछ उम्मीदवार इस फैसले के विरोध में भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं, वहां याचिका चल रही है।


    Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज MPPSC एमपीपीएससी Madhya Pradesh State Service Examination Special Mains 2019 Candidates continuously decreasing मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा स्पेशल मेन्स 2019 लगातार कम हो रहे अभ्यर्थी