MP में 5 डे वीक: 31 के बाद शनिवार की छुट्टी जारी रहेगी या बंद होगी, CM तय करेंगे

author-image
एडिट
New Update
MP में 5 डे वीक: 31 के बाद शनिवार की छुट्टी जारी रहेगी या बंद होगी, CM तय करेंगे

भोपाल. मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की 5 डे वर्किंग जारी रह सकती है। बीते 7 महीने से सरकारी कर्मचारी दफ्तरों में हफ्ते में 5 दिन ही काम कर रहे है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इसी साल 8 अप्रैल को राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 31 जुलाई तक शनिवार का भी अवकाश देने का फैसला किया था। 22 जुलाई को यह आदेश 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब इस आदेश की समय सीमा खत्म होने की तारीख पास आ रही है। माना जा रहा है कि शिवराज सरकार एक बार फिर फाइव डे वर्किंग को फिलहाल जारी रखने का निर्णय ले सकती है।

5 डे वीक जारी रहेगा या नहीं, फैसला मुख्यमंत्री लेंगे

मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, चूंकि केंद्र सरकार ने अभी कोरोना की तीसरी लहर की संभावना खत्म होने के बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।

इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है कि प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में 31 अक्टूबर के बाद भी 5 डे वर्किंग बरकरार रखी जाए। हालांकि इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इस बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही करेंगे।   

MP The Sootr Decide 5 Day week Govt offices whether Saturday holiday will continue or will it be closed CM shivgraj singh chouhan मप्र में 5 डे वीक शिवराज करेंगे फैसला सरकारी दफ्तर