MP. प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे (Municipal Corporation Results) घोषित हो गए हैं...दूसरे चरण में हुए 5 निगमों के चुनाव की तस्वीर आज साफ हो गई है...कांग्रेस (Congress) ने दमदार प्रर्दशन करते हुए मुरैना और रीवा नगर निगम सीट अपने नाम की... तो वहीं कटनी (Katni) में बीजेपी (BJP) की बागी प्रत्याशी ने कामयाबी के झंडे गाड़े..कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती सूरी (Independent candidate Preeti Suri) ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया....उधर बीजेपी सिर्फ रतलाम (Ratlam) और देवास (Dewas ) सीट पर ही अपना कब्जा बरकरार रख पाई...कटनी और मुरैना ( Morena) की हार से बीजेपी के बड़े नेताओ के वर्चस्व पर सवाल उठने लगे हैं .....रीवा (Rewa) में तो खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो बार सभा करने पहुंचे थे...साफतौर पर कहें तो बीजेपी मालवा और चंबल के अपने गढ़ बचाने में नाकाम हुई है.... पिछले नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने इन सभी 5 नगर निगमों पर कब्जा किया था...