INDORE. इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के 5 मकानों पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया है। इंदौर में हुए इंवेट कंपनी संचालक तुषार संगर हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर सलमान लाला और उसके भाइयों के अवैध ठिकानों पर आज सुबह पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 5 मकानों को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई एमआईजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी इलाके में की गई। यहां प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत यह बड़ा एक्शन लिया। सलमान लाला के 5 अवैध निर्माणों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। सलमान लाला एमवाय अस्पताल में हुए गोली कांड केस में भोपाल जेल में बंद है। सलमान उसके भाई आदिल ने बीते दिनों तुषार नाम के फाइनेंस कंपनी संचालक की हत्या की थी।
गैंगस्टर पर चला बुल्डोजर
जानकारी के अनुसार तीन पक्के निर्माणों के अलावा नाले किनारे बनी दो झोपड़ियों को भी निगम अमले ने हटाया, तीन पक्के निर्माण में दो मकान दो मंजिला थे। कार्रवाई के दौरान निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ,भवन अधिकारी अनूप गोयल और भवन निरीक्षक अतुल सिंह के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। शनिवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने उन संपत्तियों को चिन्हित किया था जहां तोड़फोड़ करनी है। इसके बाद सोमवार सुबह इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
लाला पर दर्ज हैं 27 मामले
आपको बता दें कि सलमान लाला के खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं वहीं सलमान लाला पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था, लाला के खिलाफ अवैध नशा, वसूली, जमीन हड़पने और हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं, उसके भाई और अन्य साथियों के खिलाफ भी पुलिस ने कई मामले दर्ज कर रखे हैं, जिसको लेकर आज नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 मकान ढहा दिए।