गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए मांगी 5 हजार की घूस, इंदौर में इंजीनियर अरेस्ट

author-image
एडिट
New Update
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए मांगी 5 हजार की घूस, इंदौर में इंजीनियर अरेस्ट

इंदौर. इंदौर लोकायुक्त (Indore Lokayukta) ने सब इंजीनियर (Sub Engineer) को 5 हजार रुपए की रिश्वत (Bribery) लेते पकड़ा है। दरअसल, नक्शा (Map) पास करवाने के एवज में सब इंजीनियर के द्वारा पैसों की डिमांड की गई थी, जिसके बाद फरियादी ने मामले की सूचना लोकायुक्त को दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को हिरासत में लिया। अब मामले में जांच की जा रही है। आरोपी ने गर्लफ्रेंड (Girlfriend) से वैलेंटाइन डे पर महंगा गिफ्ट देने का वादा किया था। घूस लेते समय गर्लफ्रेंड भी साथ थी।





जिला पंचायत का मामला : इंदौर लोकायुक्त के द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर लोकायुक्त के द्वारा सब इंजीनियर को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि सब इंजीनियर विजय परिहार इंदौर के जिला पंचायत में पदस्थ है। सब इंजीनियर ने मिठाई की दुकान पर मिलने को कहा। आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिठाई की दुकान पर पहुंचा। यहां प्लाट मालिक से रुपए लेते ही लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कर लिया।





मांगी 5 हजार की रिश्वत : शिकायतकर्ता प्रदीप तिवारी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उसने अखंडदीप कॉलोनी में लगभग एक हजार फीट का प्लॉट खरीदा था। उसी प्लाट के नक्शे को पार करने के लिए सब इंजीनियर विजय परिहार ने  पांच हजार की डिमांड की थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी लोकायुक्त को दी। जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपनी हिरासत में से लिया है। आरोपी को एरोड्रम थाने ले जाकर भ्रष्टाचार (Corruption) अधिनियम में कार्रवाई की गई है। पहले प्रदीप से विजय परिहार की कॉल रिकॉर्डिंग कराई गई। 



नक्शा भ्रष्टाचार Indore Lokayukta Map corruption इंदौर लोकायुक्त रिश्वत सब इंजीनियर Bribery girlfriend गर्लफ्रेंड sub Engineer