Jabalpur. जबलपुर के भेड़ाघाट थाना पुलिस ने बड़े ही शातिर ढंग से की जा रही गांजे की तस्करी को नाकाम करते हुए एक कार से करीब 50 किलो गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत पुलिस ने 10 लाख रुपए के करीब बताई है। पुलिस ने मोहम्मद ताहिर नाम के कार चालक को गिरफ्तार किया है जिससे गांजा तस्करी के गिरोह के सरगना के संबंध में पूछताछ चल रही है।
मावे की तरह की थी गांजे की पैकिंग
कार में बरामद हुए गांजे को इतनी सफाई से ऐसी शक्ल दी गई थी कि एक नजर तो यह मावे की तरह दिखाई दे। गांजे की तेज बदबू को छिपाने के लिए तस्करों ने कार में मावे के एसेंस का भी स्प्रे कर रखा था। लेकिन पुलिस को मुखबिर से कार नंबर के साथ पुख्ता जानकारी मिली थी कि नशे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर कार को पकड़ लिया। और जब कार की तलाशी ली गई तो पुलिस भी गांजे की इतनी बड़ी खेप को देखकर हैरान रह गई।
शहर की एक दिन की खपत
एक अनुमान के मुताबिक जबलपुर में गंजेड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अंदाजा लगाया गया है कि पकड़ी गई गांजे की खेप शहरी क्षेत्र में एक दिन में खप जाने वाली मात्रा है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में गांजे की तस्करी कितने बड़े पैमाने पर चल रही है।
पहले भी गांजा तस्करी में लिप्त रहा है कारचालक
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद ताहिर जबलपुर का ही रहने वाला है। पूछताछ में उसने गांजे की तस्करी करना कबूल किया है। इससे पहले भी मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के रूप में पकड़ा जा चुका है। आरोपी ने यह बड़ी खेप कहां से बुलाई थी और इसके नेटवर्क में कौन.कौन लोग शामिल हैए इस सिलसिले में पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।