नेमलाल झारिया, डिंडोरी. समनापुर ब्लॉक के केवलारी गांव में मिड-डे मील खाने के बाद 57 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। मामला प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का है जहां मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चे उल्टी करने लगे थे। बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए सभी को समनापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अधिकांश बच्चों की तबीयत में सुधार नहीं होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
दाल में गिरी थी छिपकली: बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन पकाने वाली महिला की भी खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। उसने दावा किया है कि दाल बनाते वक्त उसमें छिपकली गिर गई थी। जिसकी वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। महिला कुक चंपा बाई का कहना है कि जब वो कुछ देर के लिए दाल को छोड़कर बाहर गई थी, उस वक्त उसमें छिपकली गिर गई थी। महिला कुक ने इसके बावजूद भी ध्यान नहीं दिया और वही दाल बच्चों को परोस दी गई।
बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों ? : राहत की बात है कि दूषित खाना खाने से किसी बच्चे की जान पर नहीं बनी। सभी बच्चों की हालत सामान्य है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। रसोईए खूब लापरवाही बरतते हैं और उनकी मॉनिटरिंग के लिए भी कोई नहीं होता है। इसका खामियाजा मासूम बच्चों को चुकाना पड़ता है। स्कूलों को मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान साफ-सफाई रखने और रसोईयों को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।